गरीब परिवारों तक गैस पहुंचाना सरकार का लक्ष्य
उज्ज्वला दिवस पर समारोह में बोले विधायक राज सिन्हा धनबाद : उज्ज्वला योजना प्रधानमंत्री की सबसे महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक है. इसके तहत गरीब परिवारों तक गैस कनेक्शन पहुंचाना सरकार का लक्ष्य है. उक्त बातें विधायक राज सिन्हा ने कही. वह शुक्रवार को दुर्गा मंदिर परिसर में उज्ज्वला दिवस पर महावीर गैस एजेंसी की […]
उज्ज्वला दिवस पर समारोह में बोले विधायक राज सिन्हा
धनबाद : उज्ज्वला योजना प्रधानमंत्री की सबसे महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक है. इसके तहत गरीब परिवारों तक गैस कनेक्शन पहुंचाना सरकार का लक्ष्य है. उक्त बातें विधायक राज सिन्हा ने कही. वह शुक्रवार को दुर्गा मंदिर परिसर में उज्ज्वला दिवस पर महावीर गैस एजेंसी की ओर से आयोजित समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि उज्ज्वला योजना का लाभ सुदूर गांवों की महिलाओं को भी मिल रहा है. एक भी परिवार न छूटे इसके लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. मौके पर बीस सूत्री के जिला उपाध्यक्ष इंद्रजीत महतो ने कहा कि सभी गरीबों को योजना का लाभ मिलेगा.
सौ लाभुकों के बीच गैस चूल्हे का वितरण : मुख्य अतिथि विधायक राज सिन्हा, शरत दुदानी, पार्षद मंजू देवी, गोलक मंडल, गणपत महतो, विक्रांत उपाध्याय आदि ने 100 गरीबों के बीच गैस चूल्हा का वितरण किया. गैस एजेंसी के संचालक देव नारायण महतो ने कहा कि अधिक से अधिक गरीब परिवारों तक गैस पहुंचाना लक्ष्य है. मौके पर राजकिशोर महतो, देवाजीत चटर्जी, निर्मल झा, जितेंद्र सिंह, दीपू लाला, मागा महतो, तुलसी रजवार आदि थे.
पुटकी. धनबाद प्रखंड के पांडर कनाली दक्षिण पंचायत सचिवालय परसिया में उज्ज्वला दिवस पर गैस चूल्हा वितरण किया गया. मौके पर स्थानीय मुखिया योगेंद्र दास, भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रामदेव महतो, प्रखंड अध्यक्ष सुरेश महतो, आनंद खंडेलवाल, तमाल रॉय, भानु महतो, कृष्णा मोदी, राजीव महतो, डॉ सीपी सिंह आदि उपस्थित थे.