बिजली की लुकाछिपी, गर्मी में लोड लेने में हांफ रहा विभाग
धनबाद : गर्मी के साथ बिजली संकट भी गहराता जा रहा है. शनिवार को शहर के ज्यादातर हिस्सों में बिजली आती-जाती रही. नूतनडीह, विनोद नगर, चीरागोड़ा, सरायढेला, पांडरपाला, धैया, सरायढेला, वासेपुर, शमसेर नगर, मुरलीनगर, हाउसिंग कॉलोनी आदि इलाकों में दस से पंद्रह मिनट के अंतराल पर बिजली काटी गयी. लोग परेशान रहे. ऊर्जा विभाग के […]
धनबाद : गर्मी के साथ बिजली संकट भी गहराता जा रहा है. शनिवार को शहर के ज्यादातर हिस्सों में बिजली आती-जाती रही. नूतनडीह, विनोद नगर, चीरागोड़ा, सरायढेला, पांडरपाला, धैया, सरायढेला, वासेपुर, शमसेर नगर, मुरलीनगर, हाउसिंग कॉलोनी आदि इलाकों में दस से पंद्रह मिनट के अंतराल पर बिजली काटी गयी. लोग परेशान रहे. ऊर्जा विभाग के अधिकारियों की मानें तो गर्मियों में लोड बढ़ने के कारण सिस्टम शट डाउन हो जा रहा है.
आमाघाटा में काम के चलते 6 घंटे कटी बिजली
आमाघाटा में ऊर्जा विभाग के पावर ट्रांसफॉर्मर के काम की वजह से शनिवार को भी अपराह्न दो बजे से रात आठ बजे तक बिजली की कटौती की गयी. इससे सहयोगी नगर, वनस्थली नगर, भूईंफोड़, कुसुम विहार, नीलांचल कॉलोनी आदि क्षेत्र के लोग परेशान रहे. शुक्रवार को भी इन इलाकों में काम के चलते आठ घंटे बिजली काटी गयी थी.
खपत बढ़ने से परेशानी
बिजली की खपत बढ़ चुकी है. हर जगह पूरी तरह से लोड लेने में थोड़ी परेशानी हो रही है. इसलिए बिजली ट्रिप कर रही है. मगर जल्द स्थिति सुधार ली जायेगी.