profilePicture

नाश्ता देने में देर की तो बेटे ने मां को मार डाला

गोविंदपुर : बेटे को नाश्ता देने में मां ने थोड़ी देर क्या कर दी, बेटा हैवान बन गया. उसने डंडा से मार कर मां की हत्या कर दी. दिल दहला देने वाली और हैरान करने वाली यह घटना गोविंदपुर थाना अंतर्गत तिलकरायडीह के मिल्लत नगर में घटी. पुलिस ने पहुंच कर हत्यारे साजिद इराकी को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 22, 2018 6:01 AM
an image
गोविंदपुर : बेटे को नाश्ता देने में मां ने थोड़ी देर क्या कर दी, बेटा हैवान बन गया. उसने डंडा से मार कर मां की हत्या कर दी. दिल दहला देने वाली और हैरान करने वाली यह घटना गोविंदपुर थाना अंतर्गत तिलकरायडीह के मिल्लत नगर में घटी. पुलिस ने पहुंच कर हत्यारे साजिद इराकी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. घटना शनिवार सुबह 9:30 बजे की है.
कैसे घटी घटना: मृतका की पतोहू ने पुलिस को बताया कि सुबह साजिद ने अपनी मां हसीबुन निशा से नाश्ता मांगा था. उस समय मां डाइनिंग हॉल में खुद नाश्ता कर रही थी. मां ने कहा कि नाश्ता करने के बाद तुम्हें नाश्ता देती हूं. इतने में साजिद तमतमा गया. साजिद सीढ़ी के सहारे छत पर चढ़ गया और आंगन में उतर कर बाहर का दरवाजा बंद कर दिया.
इसके बाद बांस के एक डंडे से उसने मां के सिर पर जोरदार हमला कर दिया. इससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी. परिजनों के अनुसार साजिद की मानसिक स्थिति ठीक नहीं रहती है. गोविंदपुर पुलिस ने तबस्सुम परवीन की शिकायत पर साजिद इराकी के खिलाफ भादवि की धारा 302 के तहत प्राथमिकी दर्ज की है. पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त डंडे को भी जब्त कर लिया है.

Next Article

Exit mobile version