24 मई को कोल इंडिया ले सकती है फैसला

धनबाद: वेतन विसंगति व कॅरियर ग्रोथ को लेकर कोल माइंस ऑफिसर एसोसिएशन ऑफ इंडिया (सीएमओएआइ ) व कोल इंडिया के बीच बुधवार को कोलकाता में हुई बैठक बेनतीजा समाप्त हो गयी. इसकी जानकारी सीएमओएआइ, बीसीसीएल शाखा के अध्यक्ष सुधांशु दुबे ने दी. उन्होंने बताया कि बैठक में कोल इंडिया ने एसोसिएशन से वेतन विसंगति व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 15, 2014 9:20 AM

धनबाद: वेतन विसंगति व कॅरियर ग्रोथ को लेकर कोल माइंस ऑफिसर एसोसिएशन ऑफ इंडिया (सीएमओएआइ ) व कोल इंडिया के बीच बुधवार को कोलकाता में हुई बैठक बेनतीजा समाप्त हो गयी. इसकी जानकारी सीएमओएआइ, बीसीसीएल शाखा के अध्यक्ष सुधांशु दुबे ने दी.

उन्होंने बताया कि बैठक में कोल इंडिया ने एसोसिएशन से वेतन विसंगति व कॅरियर ग्रोथ से संबंधित कोल अधिकारियों की फ्रे श सूची व आधार की मांग की है. अधिकारियों की तकनीकी जानकारी फॉरमेट ए और बी में देने को कहा गया. प्रबंधन ने एसोसिएशन से इस बाबत 15 दिन का समय मांगा है.

बैठक में डीपी कोल इंडिया आर मोहन दास, इसीएल डीपी एमके पात्र, जीएमपी सीआइएल डॉ संजय कुमार, मुख्य प्रबंधक पीसीआइएल एलएन मिश्र, सीएमओएआइ एपेक्स के आठ पदाधिकारी, सीएमओएआइ बीसीसीएल शाखा के अध्यक्ष सुधांशु दुबे व सीएमओएआइ बीसीसीएल शाखा के महासचिव भवानी बंद्योपाध्याय शामिल थे. एसोसिएशन के अनुसार लेवल ई एक से लेकर लेवल ई चार तक के कोल अधिकारियों की सैलरी तकनीकी ग्रेड ए वन से भी कम है व ई पांच से लेकर ई सात तक के कोल अधिकारियों का कॅरियर ग्रोथ वर्षो से रुका हुआ है. इस विसंगति को दूर करने की एसोसिएशन मांग कर रहा है.

Next Article

Exit mobile version