धनबाद : रिटायर्ड कर्मी से 25000 रुपये छीना

भूली : भूली डी ब्लाॅक सेक्टर एक से आमबगान जाने वाले रास्ते में बाइक सवार अपराधियों ने रिटायर्ड बीसीसीएल कर्मी राजमोहन सिंह से 25 हजार रुपये छीन कर फरार हो गये. राममोहन सिंह मंगलवार की दोपहर 12 बजे डी ब्लाॅक स्थित बैंक आॅफ इंडिया से पैसे निकाल कर पैदल बी ब्लाॅक स्थित अपने घर आ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 25, 2018 5:05 AM
भूली : भूली डी ब्लाॅक सेक्टर एक से आमबगान जाने वाले रास्ते में बाइक सवार अपराधियों ने रिटायर्ड बीसीसीएल कर्मी राजमोहन सिंह से 25 हजार रुपये छीन कर फरार हो गये. राममोहन सिंह मंगलवार की दोपहर 12 बजे डी ब्लाॅक स्थित बैंक आॅफ इंडिया से पैसे निकाल कर पैदल बी ब्लाॅक स्थित अपने घर आ रहे थे.
इसी दौरान डी ब्लाॅक सेक्टर हनुमान मंदिर के समीप पीछे से तेज गति से अपाची बाइक पर सवार दो अपराधी आये और उनके हाथ से पैसे से भरा पाॅलिथीन झपट कर फरार हो गये. सूचना के अनुसार एक ब्लू कलर की अपाची एवं एक पल्सर बाइक पर दो-दो अपराधी सवार थे. भुक्तभोगी ने बताया कि ऐसा लगता है कि अपराधी पहले से ही उनका पीछा कर रहे थे. सूचना पर भूली पुलिस ने तत्काल घटनास्थल पर पहुंच कर छानबीन की. भूली पुलिस घटनास्थल के समीप एक राशन दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज एवं बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज की मदद से अपराधियों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है.

Next Article

Exit mobile version