अधिवक्ता ने एसडीएम व उनके तीन बॉडी गार्ड पर किया केस

धनबाद : सिविल कोर्ट धनबाद के अधिवक्ता धारकिरो निवासी कृष्ण कुमार तिवारी ने गुरुवार को एसडीएम धनबाद अनन्य मित्तल व उनके तीन बॉडी गार्ड के खिलाफ मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी राजीव रंजन की अदालत में शिकायतवाद संख्या 1318 दर्ज कराया. तिवारी की ओर से बार अध्यक्ष राधेश्याम गोस्वामी ने बहस की. अदालत ने सुनवाई के बाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 27, 2018 6:26 AM
धनबाद : सिविल कोर्ट धनबाद के अधिवक्ता धारकिरो निवासी कृष्ण कुमार तिवारी ने गुरुवार को एसडीएम धनबाद अनन्य मित्तल व उनके तीन बॉडी गार्ड के खिलाफ मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी राजीव रंजन की अदालत में शिकायतवाद संख्या 1318 दर्ज कराया.
तिवारी की ओर से बार अध्यक्ष राधेश्याम गोस्वामी ने बहस की. अदालत ने सुनवाई के बाद एसए के लिए अगली तिथि तीन मई 18 निर्धारित कर दी. शिकायतकर्ता ने अपने शिकायतवाद में आरोप लगाया है कि 19 अप्रैल 18 को 1.30 बजे जब वह एसडीओ कोर्ट में एमपी केस नंबर 273/18 में बहस कर रहा था तभी एसडीओ ने उसके साथ दुर्व्यवहार किया और अपने बॉडी गार्ड से अधिवक्ता को कोर्ट से धक्का देकर बाहर निकलवा दिया था.
इस घटना को लेकर अधिवक्ता संघ ने एसडीएम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन व कोर्ट का बहिष्कार करने का निर्णय लिया. अब भी एसडीओ के कोर्ट का बहिष्कार जारी है. अधिवक्ताओं ने इस घटना की जानकारी प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश रंजीत कुमार चौधरी को दी. प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश ने एसडीओ को नोटिस देने की बात कही थी.

Next Article

Exit mobile version