धनबाद : पत्नी ने भी दम तोड़ा बेटा रिम्स रेफर
धनबाद : सड़क दुर्घटना में पति की मौत के बाद पीएमसीएच में इलाजरत पत्नी ने भी गुरुवार को दम तोड़ दिया. वहीं नाजुक स्थिति में भर्ती बच्चे को रांची (रिम्स) रेफर कर दिया गया. उसे पीएमसीएच के एंबुलेंस से रिम्स भेजा गया है. बताया जाता है कि 24 अप्रैल को नगरकियारी गोविंदपुर निवासी सुरेश मरांडी […]
धनबाद : सड़क दुर्घटना में पति की मौत के बाद पीएमसीएच में इलाजरत पत्नी ने भी गुरुवार को दम तोड़ दिया. वहीं नाजुक स्थिति में भर्ती बच्चे को रांची (रिम्स) रेफर कर दिया गया. उसे पीएमसीएच के एंबुलेंस से रिम्स भेजा गया है.
बताया जाता है कि 24 अप्रैल को नगरकियारी गोविंदपुर निवासी सुरेश मरांडी अपनी पत्नी नमिता देवी व 12 वर्षीय बेटे आकाश मरांडी के साथ घर जा रहा था. तभी एक वाहन ने तीनों को अपनी चपेट में ले लिया. इस हादसे में सुरेश की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. जबकि घायल मां-बेटे को पीएमसीएच में भर्ती कराया गया था. दोनों के सिर में गंभीर चोटें आयी थी.
पीएमसीएच में न्यूरोलॉजिस्ट नहीं होने के कारण रिम्स रेफर किया गया. परिवार के अन्य सदस्यों के पास पैसा नहीं होने के कारण गुरुवार को पीएमसीएच की ओर से एंबुलेंस मुहैया कराया गया. जब नमिता को एंबुलेंस में चढ़ाया जाने लगा, तभी उसने दम तोड़ दिया. इसके बाद पुत्र आकाश को लेकर एंबुलेंस रांची गया. नमिता का शव पीएमसीएच में रखा गया है.