निगम करेगा चिल्ड्रेन पार्क का सौंदर्यीकरण

वॉलीबॉल कोर्ट को छोड़ शेष एरिया को नये सिरे से किया जायेगा डेवलप पार्क में वाहनों की इंट्री पर लगेगा प्रतिबंध एक फ्लोर का होगा शॉपिंग कॉम्प्लेक्स लगभग आठ से दस करोड़ का बजट धनबाद : पार्क मार्केट स्थित चिल्ड्रेन पार्क का सौंदर्यीकरण होगा. यहां एक फ्लोर का शॉपिंग कॉम्प्लेक्स होगा, जहां बच्चे, महिलाओं व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 28, 2018 4:34 AM

वॉलीबॉल कोर्ट को छोड़ शेष एरिया को नये सिरे से किया जायेगा डेवलप

पार्क में वाहनों की इंट्री पर लगेगा प्रतिबंध
एक फ्लोर का होगा शॉपिंग कॉम्प्लेक्स
लगभग आठ से दस करोड़ का बजट
धनबाद : पार्क मार्केट स्थित चिल्ड्रेन पार्क का सौंदर्यीकरण होगा. यहां एक फ्लोर का शॉपिंग कॉम्प्लेक्स होगा, जहां बच्चे, महिलाओं व बुजुर्ग की पसंद के अनुसार स्टॉल होगा. पार्क के चारों ओर फेवर ब्लॉक बिछाया जायेगा. शुक्रवार को नगर आयुक्त राजीव रंजन ने कहा कि शहर के बीचों-बीच यह पार्क है. इसे आधुनिक पार्क के रूप में डेवलप करने की योजना है. बॉलीबॉल कोर्ट को छोड़कर शेष एरिया का सौंदर्यीकरण किया जायेगा. जॉगिंग ट्रेक, फाउंटेन व बच्चों के खेलने के लिए झूले आदि लगाये जायेंगे.
पार्क में वाहनों का प्रवेश बंद किया जायेगा. पार्किंग के लिए कहीं दूसरी जगह तलाश की जायेगी. एक-दो दिनों में कंसल्टेंट बहाल कर सर्वे का काम शुरू कराया जायेगा. इसमें लगभग आठ से दस करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे. इधर, पार्षद निर्मल मुखर्जी ने कहा कि इस भू-खंड का इस्तेमाल सिर्फ लेडिस पार्क व स्पोर्ट्स ग्राउंड के लिए किया जा सकता है. तत्कालीन मुख्य न्यायाधीश झारखंड का निर्देश भी पारित है. अगर यहां दूसरा काम होगा तो हाई कोर्ट में रिट याचिका दायर की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version