तीन सड़कों के निर्माण काे मिली हरी झंडी, कटेंगे पेड़
धनबाद : वन विभाग के विवाद में फंसे तीन सड़क निर्माण मामले में विभाग की उच्च स्तरीय जांच कमेटी ने हरी झंडी दे दी है. यह जानकारी विभाग के डीएफओ सौरभ चंद्रा ने दी है. उन्होंने बताया कि संबंधित तीनों सड़कों के निर्माण में अब कोई बाधा नहीं रही. इन सड़कों का निर्माण जल्द शुरू […]
धनबाद : वन विभाग के विवाद में फंसे तीन सड़क निर्माण मामले में विभाग की उच्च स्तरीय जांच कमेटी ने हरी झंडी दे दी है. यह जानकारी विभाग के डीएफओ सौरभ चंद्रा ने दी है. उन्होंने बताया कि संबंधित तीनों सड़कों के निर्माण में अब कोई बाधा नहीं रही. इन सड़कों का निर्माण जल्द शुरू हो सकेगा.
कौन कौन सी सड़क : गोविंदपुर से टुंडी होते हुए गिरिडीह तक, गोविंदपुर से महुदा, राजगंज से तेलमच्चो तक.
क्या थी बाधा : उक्त सड़कों के निर्माण में दुविधा यह आ रही थी कि बीच में पड़ने वाले पेड़ों को काटे बिना काम आगे बढ़ना संभव नहीं था. ऐसे में इसके लिए वन विभाग से स्वीकृति मांगी गयी थी. मामले में हाल में झारखंड वन निगम के महाप्रबंधक भगवान मिश्र ने बैठक करके इसपर सहमति दे दी कि उक्त सड़क मार्ग के विकास को लेकर पेड़ का कटना बाधा नहीं बनेगा. कटे पेड़ों को रखने के लिए विभाग डीपो भी मुहैया करायेगा.