हरिनारायण नगर में पोल जर्जर, हमेशा हादसे का डर

ट्रांसफॉर्मर पर अधिक लोड, आये दिन कटता है जंपर वर्षों पुराने तार से गुजरती है बिजली धनबाद : बरमसिया हरिनारायण नगर में दर्जनों पोल जर्जर हैं. गुरुवार को पोल से चिंगारी निकलने से यहां अफरा-तफरी मच गयी. बिजली के तार सटने से ट्रांसफॉर्मर का जंपर उड़ गया. ऐसी घटनाएं यहां आये दिन घटती रहने से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 28, 2018 4:37 AM

ट्रांसफॉर्मर पर अधिक लोड, आये दिन कटता है जंपर

वर्षों पुराने तार से गुजरती है बिजली
धनबाद : बरमसिया हरिनारायण नगर में दर्जनों पोल जर्जर हैं. गुरुवार को पोल से चिंगारी निकलने से यहां अफरा-तफरी मच गयी. बिजली के तार सटने से ट्रांसफॉर्मर का जंपर उड़ गया. ऐसी घटनाएं यहां आये दिन घटती रहने से लोग परेशान हैं. विकास नगर समिति की ओर से बिजली विभाग को कई बार लिखित शिकायत की गयी लेकिन आज तक पहल नहीं हुई. यही नहीं पोल पर लगे तार भी जर्जर हो चुके हैं. यहां लगभग पांच सौ घरों पर मात्र दो ट्रांसफॉर्मर हैं. लोड अधिक होने के कारण आये दिन ट्रांसफॉर्मर खराब हो जाता है.
छह माह पहले बिजली बोर्ड की आउटसोर्स कंपनी गोपी किशन की ओर से यहां सर्वे कराया गया था. बिजली के तार और पोल बदलने, पांच सौ केवीए का ट्रांसफॉर्मर लगाने का प्रस्ताव कंपनी ने बिजली बोर्ड को दिया था. लेकिन आज तक इस पर पहल नहीं की गयी. समिति के लोगों ने कहा है कि अगर कोई घटना घटती है तो इसकी जवाबदेही बिजली बोर्ड की होगी.
शिकायत दूर होगी : अधीक्षण अभियंता
अधीक्षण अभियंता विनय कुमार ने कहा कि हरिनारायण नगर बरमसिया में पोल से चिंगारी की शिकायत नहीं मिली है. ऐसे भी जर्जर पोल व पुराने तारों को बदला जा रहा है. आउटसोर्स कंपनी गोपी किशन को टेंडर मिला है. प्रत्येक 15 से 20 घरों पर एक ट्रांसफॉर्मर देने का प्रपोजल है. जुलाई तक काम पूरा कर लिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version