अगले महीने के अंतिम सप्ताह में आयेंगे प्रधानमंत्री : रघवुर

25 मई को आयेंगे प्रधानमंत्री आइआइटी में तैयारी धनबाद : आइआइटी आइएसएम के 38वें दीक्षांत समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 मई को दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेंगे. इस बारे में पीएमओ की ओर से जिला प्रशासन को सूचित कर दिया गया है. प्रशासन ने इसकी जानकारी आइआइटी आइएसएम प्रबंधन को दे दी है. प्रधानमंत्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 28, 2018 4:58 AM

25 मई को आयेंगे प्रधानमंत्री आइआइटी में तैयारी

धनबाद : आइआइटी आइएसएम के 38वें दीक्षांत समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 मई को दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेंगे. इस बारे में पीएमओ की ओर से जिला प्रशासन को सूचित कर दिया गया है. प्रशासन ने इसकी जानकारी आइआइटी आइएसएम प्रबंधन को दे दी है. प्रधानमंत्री के चीन दौरे से वापस लौटने के बाद लिखित सूचना मिलने की बात कही जा रही है. जानकारी के अनुसार पीएम द्वारा उसी दिन सिंदरी में खाद कारखाना के शिलान्यास का भी कार्यक्रम है. 38वें दीक्षांत समारोह में पीएम की मौजूदगी में 3814 स्टूडेंट को डिग्रियां सौंपने की तैयारी है.
सीएम ने की घोषणाएं
मुख्यमंत्री उद्यमी बोर्ड के माध्यम से महिलाओं का सशक्तीकरण होगा
अगले छह माह में झारखंड में एयर कनेक्टिविटी बढ़ेगी
धालभूमगढ़ एयरपोर्ट का होगा विकास
हर गांव को संपर्क रास्ता से जुड़ेंगे
इटखोरी में होगा विकास, दुनिया का सबसे बड़ा बौद्ध केंद्र बनेगा
चाईबासा और कोडरमा में खोला जायेगा मेडिकल कॉलेज
स्कूलों में मध्याह्न भोजन के अंडे का उत्पादन यहां की महिलाएं करेंगी
स्कूलों के बच्चों का जूता संताल परगना की बहनें बनायेगी
मध्यम व छोटे उद्योग यहां की आन-बान-शान
2700 करोड़ से ज्यादा का होगा निवेश
10000 लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार
25000 लोगों को मिलेगा अप्रत्यक्ष रोजगार
गोड्डा व चाकुलिया में पेपर फैक्टरी लगेगा
मुख्यमंत्री ने प्रभात खबर से बातचीत के क्रम में कहा कि गोड्डा व चाकुलिया में बांस की खेती बहुत होती है. इन दोनों जगहों पर पेपर फैक्टरी लगाने की योजना है. केंद्र सरकार ने एक लाख किसानों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से पुनर्गठित राष्ट्रीय बांस मिशन (एनबीएम ) को मंजूरी दी. इसी के तहत झारखंड में पेपर फैक्टरियां लगायी जायेंगी.
60 हजार रोजगार मिलने की संभावना
वर्ष 2017 में ग्लोबल समिट में निवेशकों से किये गये वादों से 60 हजार रोजगार मिलने की संभावना है. अप्रत्यक्ष रूप से 1.75 लाख रोजगार बेरोजगारों काे मिलेगा. किसी नारे या वादों से सरकार नहीं चलती है. बल्कि विकास के लिए साफ नीयत एवं ठोस नीति की जरुरत होती है. तभी कोई विकास संभव है.
चारों महत्वपूर्ण याेजनाएं मेरी मेहनत का नतीजा
सांसद डॉ निशिकांत ने कहा कि समारोह में मुख्यमंत्री ने संतालपरगना के लिए चार महत्वपूर्ण योजनाओं का नाम लिया. अडाणी पावर प्लांट, देवीपुर में एम्स, देवघर में प्लास्टिक पार्क व एयरपोर्ट इन चारों योजनाओं को लाने में मैंने काफी मेहनत की है. इन योजनाओं को धरातल पर उतराने में मदद के लिए मुख्यमंत्री रघुवर दास का आभार.
राजपलिवार ने सीएम से मांगी मधुपुर में फैक्टरी
समाराेह में देवघर पहुंचे मुख्यमंत्री से वार्ता के दौरान मंत्री राजपलिवार ने मधुपुर में एक बड़ी फैक्टरी खोलने की मांग की. उन्होंने कहा: यह क्षेत्र काफी पिछड़ा है. यहां एक फैक्टरी खुलनी चाहिए, ताकि पलायन रुके. मधुपुर का अब तक समुचित विकास नहीं हो पाया है.

Next Article

Exit mobile version