कोयलांचल के बच्चों को स्पेनिश सिखायेगी अपूर्वा

धनबाद : जीडी गोयनका वर्ल्ड स्कूल नयी दिल्ली से इंटरनेशनल बैकेलुरेपे डिप्लोमा कोर्स करने वाली धनबाद की अपूर्वा जालान अब कोयलांचल के बच्चों को फौरेन लेंग्वेज स्पेनिश एवं फ्रेंच सिखायेगी. अपूर्वा के अनुसार यह कोर्स कैंब्रिज यूनिवर्सिटी लंदन से मान्यता प्राप्त है. वह अपनी हाइ एजुकेशन यूएसए से करना चाहती है.... फिलहाल एक वर्ष का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:44 PM

धनबाद : जीडी गोयनका वर्ल्ड स्कूल नयी दिल्ली से इंटरनेशनल बैकेलुरेपे डिप्लोमा कोर्स करने वाली धनबाद की अपूर्वा जालान अब कोयलांचल के बच्चों को फौरेन लेंग्वेज स्पेनिश एवं फ्रेंच सिखायेगी. अपूर्वा के अनुसार यह कोर्स कैंब्रिज यूनिवर्सिटी लंदन से मान्यता प्राप्त है. वह अपनी हाइ एजुकेशन यूएसए से करना चाहती है.

फिलहाल एक वर्ष का गैप ले कर धनबाद आयी है. फिलहाल यहां पर नारायणी किड्ज झारूडीह में बच्चों को समर कैंप में स्पेनिश सिखा रही हैं. अपूर्वा के अनुसार शुरू से उसे विदेशी भाषा सीखने का शौक रहा है. इसलिए पहले फ्रेंच एवं बाद में स्पेनिश सीखी. उनकी माता सुमन जालान यहां नारायणी किड्ज झारूडीह की निदेशक हैं.