बरवाअड्डा में अंगारों पर चले भक्त
बरवाअड्डा : बरवाअड्डा क्षेत्र के बुढ़वासायर गांव के शिव मंदिर में चार दिवसीय राहु पूजा संपन्न हुई. नवादा से आये सुरेन्द्र पासवान भगत ने दो दिन का उपवास रख कर शनिवार को पारण किया. श्री पासवान 30 फीट खड़े ऊंचे बांस पर चढ़ गये और वहां हंडी में बन रहे खीर को भगत ने अपने […]
बरवाअड्डा : बरवाअड्डा क्षेत्र के बुढ़वासायर गांव के शिव मंदिर में चार दिवसीय राहु पूजा संपन्न हुई. नवादा से आये सुरेन्द्र पासवान भगत ने दो दिन का उपवास रख कर शनिवार को पारण किया. श्री पासवान 30 फीट खड़े ऊंचे बांस पर चढ़ गये और वहां हंडी में बन रहे खीर को भगत ने अपने हाथों से चलाया.
भक्त अंगारों पर भी चले. कार्यक्रम को सफल बनाने में मुखिया खेम नारायण सिंह, अध्यक्ष शिवनाथ हाजरा, सचिव कामदेव हाजरा, देवनारायण, भीम, धिरण, राजू, मंटू, प्रफुल्ल, सुनील, नेपाल, बलराम हाजरा समेत दर्जनों लोग सक्रिय थ़े