धनबाद : छापेमारी के दौरान 14 बंडल गांजा जब्‍त, एक गिरफ्तार

धनबाद : धनबाद जिला के तोपचांची थाना अंतर्गत बक्‍सपुरा गांव में मंगलवार को छापेमारी के दौरान 14 बंडल गांजा पकड़ाया. गुप्‍त सूचना के आधार पर वरीय पदाधिकारी के निर्देशानुसर यह छापेमारी की गयी. प्रेस कांफ्रेंस में DSP ब्राह्मण टूटी एवं थाना प्रभारी ने बताया की इस मामले में एक व्यक्ति की गिरफ्तारी भी हुई हैं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 2, 2018 12:42 AM
धनबाद : धनबाद जिला के तोपचांची थाना अंतर्गत बक्‍सपुरा गांव में मंगलवार को छापेमारी के दौरान 14 बंडल गांजा पकड़ाया. गुप्‍त सूचना के आधार पर वरीय पदाधिकारी के निर्देशानुसर यह छापेमारी की गयी. प्रेस कांफ्रेंस में DSP ब्राह्मण टूटी एवं थाना प्रभारी ने बताया की इस मामले में एक व्यक्ति की गिरफ्तारी भी हुई हैं.
धनबाद के स्‍व. मंगर दास के पूत्र भिखारी दास के घर में छापेमारी के क्रम में प्‍लास्टिक के बोरे में 14 बंडल गांजा मिला. अवैध ढ़ंग से ब्रिकी के लिए रखे इन गांजा के पैकटों का कुल वजन 28 किलो ग्राम हैं. पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली हैं. अभियुक्‍त भिखारी दास के अनुसार गिरीडीह का एक व्‍यक्ति पप्‍पु कुमार दास भी इसमें संलिप्‍त था, जिसकी गिरफ्तारी हो चुकी है. इस मामले से जुड़े अन्‍य लोगों की छापेमारी जारी हैं.

Next Article

Exit mobile version