Advertisement
आरा में रंजय सिंह की हत्या का आरोपी बबलू मामा पुलिस पर हमला कर भागा
धनबाद-आरा : झरिया विधायक संजीव सिंह के खासमखास रंजय सिंह की हत्या का आरोपी नंद कुमार सिंह उर्फ बबलू मामा को गिरफ्तार करने गयी धनबाद और भोजपुर पुलिस पर सोमवार की रात भोजपुर जिले के भकुरा गांव में ग्रामीणों ने हमला बोल दिया. पुलिस पर पत्थरबाजी व फायरिंग की गयी. बबलू मामा फायरिंग करते भाग […]
धनबाद-आरा : झरिया विधायक संजीव सिंह के खासमखास रंजय सिंह की हत्या का आरोपी नंद कुमार सिंह उर्फ बबलू मामा को गिरफ्तार करने गयी धनबाद और भोजपुर पुलिस पर सोमवार की रात भोजपुर जिले के भकुरा गांव में ग्रामीणों ने हमला बोल दिया. पुलिस पर पत्थरबाजी व फायरिंग की गयी.
बबलू मामा फायरिंग करते भाग निकला. वह एक शादी समारोह में शरीक होने भकुरा पहुंचा था. रोड़ेबाजी में एक एएसआइ समेत तीन पुलिसकर्मी जख्मी हो गये. आक्रोशित ग्रामीणों के बीच से पुलिस टीम किसी तरह से जान बचा कर लौटी. लोयाबाद थानेदार अमित कुमार गुप्ता के प्रतिवेदन पर भोजपुर मुफस्सिल थाना में 29 नामजद व 50 अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
धनबाद से गयी स्पेशल टीम में बरवाअड्डा थानेदार दिनेश कुमार, लोयाबाद थानेदार अमित गुप्ता भी शामिल थे. बहुचर्चित रंजय हत्याकांड में मामा 29 जनवरी 2017 से फरार चल रहा है. धनबाद पुलिस को टेक्नीकल अनुसंधान से पता चला कि भोजपुर जिले के चौरी थाना क्षेत्र के बेरथ गांव का रहनेवाला नंद कुमार सिंह उर्फ बबलू उर्फ मामा भोजपुर जिले के भकुरा गांव में अपनी बहन के यहां शादी समारोह में शामिल होने पहुंचा है.
धनबाद पुलिस की टीम भोजपुर मुफस्सिल थाना पुलिस के साथ भकुरा गांव छापेमारी करने गयी तो पुलिस को देखते ही गांव के लोगों ने विरोध शुरू कर दिया. पुलिस सख्त हुई तो ग्रामीणों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी. मामा के साथ ग्रामीणों ने तीन-चार राउंड फायरिंग भी की. मौके का फायदा उठाकर मामा भाग निकला. पत्थरबाजी में आरा मुफस्सिल थाना के एएसआइ फुरकान अहमद, सिपाही प्रभु महतो, सिपाही रामपुलिस सिंह तथा कृष्णा पाठक जख्मी हो गये. सभी जख्मियों का इलाज आरा सदर अस्पताल में कराया गया.
हमलावरों में महिलाएं भी : पुलिस सूत्रों के अनुसार हमलावरों में 100 से अधिक लोग शामिल थे. इनमें कई महिलाएं थीं. इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है और पुलिस पर हमला करने वाले लोगों को गिरफ्तार करने की कार्रवाई की जा रही है.
इसलिए जरूरी है मामा की िगरफ्तारी
धनबाद शहर के व्यस्तम इलाके बिग बाजार मॉल के सामने 29 जनवरी, 2017 को झरिया विधायक संजीव सिंह के खासमखास रंजय सिंह को गोलियों से भून कर अपराधी सरेशाम भाग निकले. इसके बाद 21 मार्च, 2017 को पूर्व डिप्टी नीरज सिंह समेत चार लोगों की हत्या कर दी गयी. पुलिस जांच में यह स्पष्ट हुआ कि नीरज सिंह की हत्या रंजय सिंह की हत्या का प्रतिशोध थी.
अब मामा की गिरफ्तारी से ही यह खुलासा हो पायेगा कि रंजय सिंह की हत्या के पीछे डिप्टी मेयर एकलव्य सिंह (रघुकुल) व हर्ष सिंह (धैया) हैं या नहीं? रंजय हत्याकांड के एकमात्र प्रत्यक्षदर्शी गवाह राजा यादव ने फोटो से पहचान की कि बाइक सवार गोली मारने दो अपराधियों में एक मामा भी था. रंजय मर्डर के बाद से ही मामा फरार है. अब पूरा केस मामा की गिरफ्तारी पर ही टिका हुआ है.
संदेह के आधार पर मामले में पुलिस हर्ष सिंह व एकलव्य सिंह से पूछताछ कर चुकी है. दोनों खुद को रंजय हत्याकांड में अपनी संलिप्ता व मामा के बारे में जानकारी से इनकार कर चुके हैं. वैसे पुलिस रिकार्ड में कुछ लिखित नहीं है. रंजय की हत्या का केस भी अज्ञात के खिलाफ दर्ज है. इधर, विधायक संजीव समर्थक रघुकुल व धैया वालों पर रंजय की हत्या का आरोप लगाते रहे हैं. आरोप है कि रंजय की हत्या का राजफास होने व पोल खुलने के भय से मामा को भगाया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement