शराब के अवैध कारोबार से जुड़े लोगों को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस पर शराब माफिया के गुर्गों ने पथराव कर दिया. घटना बुधवार की देर रात को लोकाय नयनपुर थाना इलाके के नारोटांड़ में घटी.
बिहार के जमुई जिला स्थित खैरा थाना पुलिस व लोकाय पुलिस छापामारी करने पहुंची थी. घटना में खैरा थाना प्रभारी का वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया, वहीं लोकाय नयनपुर थाना का जवान अनिल कुमार घायल हो गया. लगातार पथराव के कारण पुलिस को बैरंग लौटना पड़ा.