धनबाद : आइआइटी आइएसएम में मैकेनिकल विभाग के रिसर्च स्कॉलर रबेश कुमार सिंह के लिए यह किसी सपने से कम नहीं है. दंत कथाओं वाली बात असल जिंदगी में सच साबित होते देख यह युवा अब भी हतप्रभ है. आइआइटी आइएसएम में मैकेनिकल विभाग के रिसर्च स्कॉलर रबेश हाथों में जूट से बनी माला पकड़े कहते हैं, ‘मैंने ट्विटर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनको गिफ्ट की गयी माला मांगी थी. दूसरे ही दिन प्रधानमंत्री कार्यालय से उन्हें वह माला दिये जाने की जानकारी मिल गयी.’
रबेश पीएम से उपहारस्वरूप मिली माला को अपने जीवन का सबसे अनमोल तोहफा मानते हैं. दरअसल, 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्यप्रदेश के मांडला दौरे पर गये थे. वहां पंचायतीराज दिवस पर आयोजित कार्यक्रम के संबोधन के दौरान स्थानीय लोगों ने जूट के धागे से बनी एक माला उपहार के रूप प्रदान की थी.
रबेश ने प्रधानमंत्री को ट्विट कर उनसे वह माला मांग ली. 24 घंटे के भीतर पीएमओ से फोन आ गया. फोन करनेवाले अधिकारी ने सवाल किया कि क्या उन्होंने प्रधानमंत्री से माला मांगी थी? रबेश के हां में जवाब देते ही कहा गया कि प्रधानमंत्री उन्हें यह माला उपहार स्वरूप देना चाहते हैं. वह अपना पता बतायें. रबेश ने पता बता दिया. एक मई को पीएमओ से भेजी गयी माला पार्सल के जरिये उन्हें मिल गयी.
सामाजिक सरोकार से भी जुड़े हैं रबेश
रबेश सिंह उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के उगू के रहने वाले हैं. उनके पिता कैलाश सिंह किसान हैं. रबेश ने बीटेक की पढ़ाई मथुरा के जीएलए इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से वर्ष 2011 में की. नोएडा में एक साल तक नौकरी करने के बाद एमटेक करने आइएसएम आ गये. वर्ष 2014 में एम.टेक की पढ़ाई पूरी करने के बाद वह यहीं से पीएचडी करने में जुट गये.
रबेश आइआइटी आइएसएम के छात्रों की सामाजिक संस्था कर्मज्योति से जुड़े हैं. संस्था गरीब मेधावी छात्रों को आइआइटी प्रतियोगी परीक्षा की नि:शुल्क तैयारी करवाती है. रबेश कहते हैं, ‘मैंने ट्विट करते समय बिल्कुल नहीं सोचा था कि प्रधानमंत्री उन्हें माला दे ही देंगे. गिफ्ट पाकर अपने साथ रह रहे लोगों की छोटी-छोटी बातों व खुशियों का ख्याल रखने की प्रेरणा मिली है.’