चौथे दिन ऑटो चालकों की हड़ताल समाप्त
धनबाद : ऑटो चालकों की हड़ताल चौथे दिन समाप्त हो गयी. गुरुवार की शाम नगर निगम कार्यालय में उपायुक्त, नगर आयुक्त, एसएसपी व ऑटो यूनियन की संयुक्त बैठक में मांगों पर सकारात्मक पहल के आश्वासन के बाद ऑटो चालक संघ ने हड़ताल समाप्ति की घोषणा की. इसके साथ ही सड़कों पर ऑटो का परिचालन फिर […]
धनबाद : ऑटो चालकों की हड़ताल चौथे दिन समाप्त हो गयी. गुरुवार की शाम नगर निगम कार्यालय में उपायुक्त, नगर आयुक्त, एसएसपी व ऑटो यूनियन की संयुक्त बैठक में मांगों पर सकारात्मक पहल के आश्वासन के बाद ऑटो चालक संघ ने हड़ताल समाप्ति की घोषणा की. इसके साथ ही सड़कों पर ऑटो का परिचालन फिर से शुरू हो गया.
ये थे उपस्थित : उपायुक्त ए दोड्डे, नगर आयुक्त राजीव रंजन, एसएसपी मनोज रतन चौथे, एसडीओ अनन्य मित्तल, सिटी एसपी पीयूष पांडेय, ट्रैफिक डीएसपी अशोक तिर्की तथा झारखंड परिवहन मजदूर यूनियन से सुनील सिंह, सेवा दल व झारखंड परिवहन चालक खलासी संघ के सुनील रवानी, बबलू सिंह, शिव बालक पासवान, मानस चटर्जी, पप्पू साव, मुन्ना यादव आदि.
प्रशासनिक समन्वय के अभाव में पिसती रही जनता : जिला प्रशासन व निगम प्रशासन के बीच आपसी समन्वय से एक दिन में ऑटो चालकों की हड़ताल समाप्त हो सकती थी. लेकिन अधिकारियों ने पहल नहीं की. अगर आम जनता की परेशानी पर जरा भी गौर करते तो जो हड़ताल आज समाप्त हुई, वह पहले दिन ही समाप्त हो सकती थी. पिछले दिनों एसडीओ के साथ ऑटो यूनियन की बैठक थी. लेकिन बैठक में निगम के अधिकारी नहीं आये.
यूनियन नेता ने कहा, फैसले से संतुष्ट हैं : परिवहन मजदूर यूनियन के अध्यक्ष सुनील सिंह ने गुरुवार को कहा कि प्रशासन के निर्णय से संतुष्ट हैं. जिस सैरात की बंदोबस्ती की गयी है, वहां चलती हुई गाड़ी से पैसा नहीं लिया जायेगा. एक कमेटी बनायी जायेगी. ऑटो रूट, सवारी का निर्धारण व सैरात पर सर्वे करेगी. सर्वे रिपोर्ट के आधार पर रूट का निर्धारण व सैरात चिह्नित किया जायेगा. कमेटी जो जगह सैरात के लिए चिह्नित करेगी, उसका ही निगम बंदोबस्ती करेगा.
बैठक में निर्णय
नगर निगम के लक्ष्मीनिया मोड़ (झरिया) व मातृ सदन (झरिया) के सैरात को एक सप्ताह स्थगित रखने का फैसला लिया गया.
जिला प्रशासन, नगर निगम, पुलिस व ऑटो यूनियन की संयुक्त कमेटी गठित बनाने पर सहमति बनी. कमेटी ही ऑटो रूट का निर्धारण व कहां सैरात की आवश्यकता है, इसका सर्वे कर एक सप्ताह में रिपोर्ट देगी. इसके अाधार पर सैरात व रूट तय होगा.
ऑटो में निर्धारित सीट के अनुसार ही यात्री बैठाये जायेंगे. यात्री किराया वृद्धि पर 10 मई को एसडीओ निर्णय लेंगे.
अवैध वसूली करनेवालों पर एफआइआर होगी
अवैध वसूली करनेवाले पर सीधे एफआइआर होगी. पुलिस प्रशासन इस पर सख्ती से पेश आयेगा. ऑटो चालकों को कहा गया है कि जगह के साथ व्यक्ति का नाम लिखित रूप में दें. संबंधित व्यक्ति पर विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी. अगर ऑटो चालकों को बाइ नेम देने में परेशानी होती है तो ऑटो एसोसिएशन के पैड पर जगह व नाम लिखकर देने को कहा गया है.
मातृ सदन व लक्ष्मीनिया मोड़ सैरात की वसूली स्थगित
अवैध वसूली से ऑटो चालकों को दोहरी मार पड़ रही है. फिलहाल मातृ सदन व लक्ष्मीनिया मोड़ सैरात की वसूली एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दी गयी है. एक कमेटी बनायी जा रही है जिसमें एडीएम (लॉ एंड ऑर्डर), उप नगर आयुक्त, ट्रैफिक डीएसपी, कार्यपालक पदाधिकारी व तीनों यूनियन के एक-एक पदाधिकारी को शामिल किया गया है. रिपोर्ट के आधार पर आगे सैरात पर निर्णय लिया जायेगा.
नये सिरे से तय होंगे सैरात
ऑटो की तीन यूनियनों के साथ मांगों पर वार्ता हुई है. एक कमेटी बनायी जायेगी. प्रशासनिक पदाधिकारी के अलावा तीनों यूनियन के एक-एक पदाधिकारी को शामिल किया जायेगा. एक सप्ताह में कमेटी रिपोर्ट देगी. रिपोर्ट के आधार पर रूट व सैरात तय होंगे. तब तक यूनियन ने हड़ताल वापस ले ली है.