धनबाद : वासेपुर में फिरौती के लिए IAS अधिकारी के घर पर हमला, तीन घायल
धनबाद (भाषा) : वासेपुर क्षेत्र में कथित फिरौती के लिए बदमाशों ने एक आईएएस अधिकारी के तीन भाइयों पर हमला कर दिया. पुलिस के एक अधिकारी ने आज बताया कि आईएएस अधिकारी अबू इमरान झारखंड सरकार के उच्च शिक्षा विभाग के निदेशक हैं.पुलिस अधिकारी ने बताया कि कल हुई इस घटना में अबू तारीख और […]
धनबाद (भाषा) : वासेपुर क्षेत्र में कथित फिरौती के लिए बदमाशों ने एक आईएएस अधिकारी के तीन भाइयों पर हमला कर दिया. पुलिस के एक अधिकारी ने आज बताया कि आईएएस अधिकारी अबू इमरान झारखंड सरकार के उच्च शिक्षा विभाग के निदेशक हैं.पुलिस अधिकारी ने बताया कि कल हुई इस घटना में अबू तारीख और अनसुर रहमान के माथे में चोट लगी जबकि मोहम्मद बाबर का पैर टूट गया.
घायलों को पाटलीपुत्र चिकित्सा कॉलेज अस्पताल ( पीएमसीएच ) में भर्ती कराया गया है. अबू तारीख ने इस मामले में भूली पुलिस थाने में 15 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी. अबू तारीख की शिकायत के मुताबिक उनके भाई भूली ओवरब्रिज के निकट बेकरी की दुकान पर बैठे थे तभी दानिश खान और उसके भाई वहां पहुंचे और 70000 रूपये की मांग की. उन्होंने शिकायत में कहा कि पैसे देने से मना करने पर उन लोगों ने वहां तोड़फोड़ की और धारदार हथियार, हॉकी स्टिक से हमला कर दिया.