धनबाद : अरूप ने डीसी से की होमगार्ड बहाली में गड़बड़ी की शिकायत
धनबाद : निरसा विधाायक अरूप चटर्जी ने डीसी ए दोड्डे से मिलकर होमगार्ड बहाली में गड़बड़ी की शिकायत की है. विधायक की शिकायत पर डीसी से एसडीएम को जांच का आदेश दिया है. विधायक ने होमगार्ड बहाली में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों की शिकायत से डीसी को अवगत कराया. विधायक को दर्जनों अभ्यथियों ने गड़बड़ी […]
धनबाद : निरसा विधाायक अरूप चटर्जी ने डीसी ए दोड्डे से मिलकर होमगार्ड बहाली में गड़बड़ी की शिकायत की है. विधायक की शिकायत पर डीसी से एसडीएम को जांच का आदेश दिया है.
विधायक ने होमगार्ड बहाली में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों की शिकायत से डीसी को अवगत कराया. विधायक को दर्जनों अभ्यथियों ने गड़बड़ी की शिकायत की थी.
होमगार्ड बहाली के लिए फिजिकल व रिटेन परीक्षा : धनबाद जिले में होमगार्ड बहाली के लिए चल रही प्रक्रिया शुक्रवार को समाप्त हो गयी. होमगार्ड में 1068 नये लोगों को बहाल करना है.
इसमें आधी महिलाओं के लिए आरक्षित है. लगभग सात हजार पुरुष व एक हजार महिलाओं ने बहाली के लिए आवेदन दिया था. धनबाद में एक सप्ताह से होमगार्ड बहाली के लिए चल रही प्रक्रिया का पहला चरण समाप्त हो गया.
पिछले कई दिनों से दौड़, लॉन्ग जंप, हाइ जंप व लिखित परीक्षा चल रही थी. एक दिन रोल नंबर के अनुसार एक हजार अभ्यथियों को बुलाया जा रहा था. अंतिम दिन शुक्रवार को महिला अभ्यथिर्यों की दौड़, जंप आदि हुई. महिला अभ्यर्थियों की बहाली के लिए लॉन्ग जंप आदि कई प्रक्रिया बाकी रह गयी है, जो शनिवार की सुबह होगी.