ओवरब्रिज पर धू-धू कर जल गयी कार, सवार बचे
धनबाद. धनबाद स्टेशन की ओर से बैंक मोड़ जा रही टाटा इंडिगो (डब्ल्यूबी-02आर-0305) कार रविवार की दोपहर सवा एक बजे ओवरब्रिज पर धू-धू कर जल गयी. कार में सवार तीन लोग सुरक्षित उतर कर चलते बने. मौके पर ट्रैफिक पुलिस व बैंक मोड़ थाना की पुलिस पहुंची. फायर ब्रिगेड के दमकल ने आग बुझायी. कार […]
धनबाद. धनबाद स्टेशन की ओर से बैंक मोड़ जा रही टाटा इंडिगो (डब्ल्यूबी-02आर-0305) कार रविवार की दोपहर सवा एक बजे ओवरब्रिज पर धू-धू कर जल गयी. कार में सवार तीन लोग सुरक्षित उतर कर चलते बने. मौके पर ट्रैफिक पुलिस व बैंक मोड़ थाना की पुलिस पहुंची. फायर ब्रिगेड के दमकल ने आग बुझायी. कार पूरी तरह जल गयी है.
कार किसकी थी, उसमें सवार कौन लोग थे, पुलिस व फायर बिग्रेड को किसी ने जानकारी नहीं दी है. पुलिस ने जली कार जब्त कर ली है. पहले कार अचानक बंद हो गयी. ड्राइवर ने उसे ठीक करने का प्रयास किया. इसी बीच अचानक आग लग गयी और देखते-देखते ही भड़क गयी. पुल पर अफरातफरी मच गयी. लोगों की भीड़ दूर से मोबाइल में वीडियो बनाने लगे. आग लगने के कारण ओवर ब्रिज पर जाम लग गया. मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि आग लगते ही कार में सवार लोग मिस्त्री खोजने की बात कह निकले तो लौटे ही नहीं.