रेल जीएम निरीक्षण कर पहुंचे धनबाद
धनबाद : पूर्व मध्य रेल के जीएम एलसी त्रिवेदी सोमवार को टोरी शिवपुर लाइन का निरीक्षण कर धनबाद पहुंचे. उनके साथ धनबाद डीआरएम एके मिश्रा के साथ अन्य अधिकारी मौजूद थे. अधिकारी सूत्रों के अनुसार टोरी शिवपुर रेल लाइन बन कर तैयार हो चुकी है. अभी उसमें और क्या कार्य करना है इसका जायजा लिया. […]
धनबाद : पूर्व मध्य रेल के जीएम एलसी त्रिवेदी सोमवार को टोरी शिवपुर लाइन का निरीक्षण कर धनबाद पहुंचे. उनके साथ धनबाद डीआरएम एके मिश्रा के साथ अन्य अधिकारी मौजूद थे. अधिकारी सूत्रों के अनुसार टोरी शिवपुर रेल लाइन बन कर तैयार हो चुकी है. अभी उसमें और क्या कार्य करना है इसका जायजा लिया. इसके बाद जीएम ने पारसनाथ से लेकर गोमो व धनबाद स्टेशन तक विंडो निरीक्षण किया.