विवाहिता ने जहर खाया पुलिस ने शव जब्त किया

धनबाद : धनबाद थानांतर्गत जयप्रकाश नगर निवासी 30 वर्षीय विवाहिता अनामिका देवी उर्फ सोनी देवी (30) ने सोमवार की दोपहर जहर खाकर आत्महत्या कर ली. सोनी बरवाअड्डा थाना अंतर्गत खरनी गांव निवासी गौतम सिंह चौधरी की पत्नी है. सोनी के मैकेवालों की सूचना पर देर रात तक पुलिस परेशान रही. पुलिस ने गांव में शव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 8, 2018 9:20 AM
धनबाद : धनबाद थानांतर्गत जयप्रकाश नगर निवासी 30 वर्षीय विवाहिता अनामिका देवी उर्फ सोनी देवी (30) ने सोमवार की दोपहर जहर खाकर आत्महत्या कर ली. सोनी बरवाअड्डा थाना अंतर्गत खरनी गांव निवासी गौतम सिंह चौधरी की पत्नी है.
सोनी के मैकेवालों की सूचना पर देर रात तक पुलिस परेशान रही. पुलिस ने गांव में शव को दाह संस्कार करने से रोक जब्त कर लिया है. पुलिस अनामिका के मैकेवालों के आने का इतजार कर रही है. मैकेवालों ने अनामिका के पति पर हत्या करने का आरोप लगाते हुए धनबाद एसएसपी को फोन किया था. एसएसपी के आदेश पर धनबाद थाना की पुलिस जय प्रकाश नगर में घंटो शव की खोजबीन की लेकिन पता नहीं चला. बरवाअड्डा थाना की पुलिस ने खरनी गांव में देर रात को शव जब्त कर लिया है.
गौतम अपनी पत्नी अनामिका देवी उर्फ सोनी देवी के साथ धनबाद, जय प्रकाश नगर में किराये के मकान रहता था. गौतम पूर्व में बोकारो में रहता था. विगत 6 माह पूर्व ही धनबाद में परिवार के साथ रह रहा था. उसकी शादी 12 वर्ष पूर्व गढ़वा की अनामिका के साथ हुआ था. गौतम सिटी सेंटर में एक शैक्षणिक सेंटर में काम करता है. वह छात्र/ छात्राओं को राज्य के बाहर शैक्षणिक कालेजों में एडमिशन करवाने का काम करता है. बताया जाता है कि सोमवार को अनामिका अपने पति गौतम को बिना बताये धनबाद से अपने बच्चों के साथ खरनी गांव के लिए निकली. लोहार, बरवा टुंडी रोड की एक दुकान से कीटनाशक दवा खरीद कर खा लिया.
अनामिका फिर खरनी अपने ससुराल पहुंचकर घर में सो गयी. अनामिका के बच्चों ने मां को उल्टी करता देख घरवालों को बताया. आनन, फानन में परिजन उसे अस्पताल ले जाने लगे. इस दौरान उसे रास्ते में दम तोड़ दिय. गौतम को एक बेटी 9 वर्ष एवं एक बेटा 7 साल का है. पुलिस खरनी गांव में है और मैके वालों के आने का इंतजार कर रही है.

Next Article

Exit mobile version