फिर बिजली संकट गहराया
धनबाद: चंद्रपुरा थर्मल पावर सब स्टेशन के पावर ट्रांसफॉर्मर में आयी खराबी के कारण इस प्रचंड गरमी में शहरी क्षेत्र में जबरदस्त बिजली संकट हो गया है. लोग परेशान हैं. रात को बिजली नहीं रहने से लोग रतजगा कर रहे हैं. डीवीसी, पुटकी के अधीक्षण अभियंता विवेक रस्तोगी ने बताया कि ट्रांसफॉर्मर में खराबी के […]
धनबाद: चंद्रपुरा थर्मल पावर सब स्टेशन के पावर ट्रांसफॉर्मर में आयी खराबी के कारण इस प्रचंड गरमी में शहरी क्षेत्र में जबरदस्त बिजली संकट हो गया है. लोग परेशान हैं. रात को बिजली नहीं रहने से लोग रतजगा कर रहे हैं.
डीवीसी, पुटकी के अधीक्षण अभियंता विवेक रस्तोगी ने बताया कि ट्रांसफॉर्मर में खराबी के कारण एक तो एक-एक घंटा शे¨डंग करके बिजली दी जा रही है, दूसरे 30 से 40 मेगावाट बिजली कटौती की जा रही है. काम लगाया गया है, ठीक होने पर रविवार से आपूर्ति सामान्य होगी. अभी 170 मेगावाट की जगह 120 से 130 मेगावाट बिजली की आपूर्ति की जा रही है.
भूली में जंपर कटा : भूली रेलवे स्टेशन के पास गोधर लाइन का जंपर शाम चार बजे कट जाने से हीरापुर एवं धैया सब स्टेशनों से जुड़े क्षेत्रों में शाम में लाइन कटी रही . हीरापुर के सहायक अभियंता रामबाबू सिंह ने बताया कि बिजली दो घंटे तक कटी रही. डीवीसी की लोड शेडिंग के कारण भी काफी दिक्कत हो रही है. नया बाजार क्षेत्र के सहायक अभियंता राजेश कुमार मंडल ने बताया कि सुबह और शाम में डीवीसी लोड शेडिंग कर रही है.