धनबाद : सूबे में बेकाबू हुए अपराधी, सीपीपी में सुरक्षा गार्डों को बंधक बनाकर की लूटपाट
पुटकी. मुनीडीह ओपी क्षेत्र के बंद पड़े कैप्टिव पॉवर प्लांट (सीपीपी) में सोमवार की रात अपराधियों ने सुरक्षा प्रहरियों को बंधक बनाकर लूटपाट की. घायल बीसीसीएलकर्मी रंगबहादुर सिंह (जटुडीह) ने बताया कि सह कर्मी कारू साव, जीतलाल सिंह(बरडुभी) और मो मुस्तफा ( पुटकी) सभी रात्रि पाली ड्यूटी में सुरक्षा में तैनात थे. रात करीब पौने […]
पुटकी. मुनीडीह ओपी क्षेत्र के बंद पड़े कैप्टिव पॉवर प्लांट (सीपीपी) में सोमवार की रात अपराधियों ने सुरक्षा प्रहरियों को बंधक बनाकर लूटपाट की. घायल बीसीसीएलकर्मी रंगबहादुर सिंह (जटुडीह) ने बताया कि सह कर्मी कारू साव, जीतलाल सिंह(बरडुभी) और मो मुस्तफा ( पुटकी) सभी रात्रि पाली ड्यूटी में सुरक्षा में तैनात थे.
रात करीब पौने दो बजे 20 से 25 अपराधी पीछे से चहारदीवारी फांदकर घुसे. कुत्ता भौंकने की आवाज सुनकर हमलोग प्लांट के पीछे गये तो अपराधियों ने हमें घेर लिया और मारपीट की. करीब आधा घंटा तक लूटपाट की. सुबह करीब चार बजे हमलोग सीपीपी इंचार्ज के पास पहुंचे और घटना की जानकारी दी. कितनी संपत्ति चोरी हुई, इसका आकलन नहीं हो पाया है.
वहीं, इस संबंध में सीपीपी प्रबंधक पी कुमार से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उनका मोबाइल बंद मिला. इधर, मुनीडीह ओपी प्रभारी जय मसीह कुजूर ने कहा कि उन्हें सूचना नहीं मिली है. वहीं सुरक्षा को लेकर स्थानीय निवासी सह विस्थापित संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष जीतेश सिंह एवं महामंत्री डीएल सिंह ने बीसीसीएल मुनीडीह प्रबंधन से सीआइएसएफ की मांग की है.