धनबाद: अस्‍पतालकर्मी की दबंगई, कहा – 15 हजार रुपया दो, नहीं तो घोंट देंगे बच्ची का गला’

भूली : असर्फी अस्पताल में भर्ती नवजात बच्ची के परिजनों ने मंगलवार को जमकर हंगामा किया. उनका आरोप था कि अस्पताल के एक कर्मी ने पैसे जल्दी नहीं देने पर बच्ची का गला घोंटकर जान मारने की धमकी दी. सूचना पर धनबाद थाना की पुलिस पहुंची तथा मामले की जानकारी ली. इसके बाद अस्पताल प्रबंधन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 9, 2018 8:56 AM

भूली : असर्फी अस्पताल में भर्ती नवजात बच्ची के परिजनों ने मंगलवार को जमकर हंगामा किया. उनका आरोप था कि अस्पताल के एक कर्मी ने पैसे जल्दी नहीं देने पर बच्ची का गला घोंटकर जान मारने की धमकी दी. सूचना पर धनबाद थाना की पुलिस पहुंची तथा मामले की जानकारी ली. इसके बाद अस्पताल प्रबंधन ने बच्ची के परिजनों से घटना को लेकर माफी मांगी.

वहीं, अस्पताल प्रबंधन की ओर से डॉ आरएन सिंह ने बच्ची के बेहतर इलाज का भरोसा दिया, तब जाकर लोग शांत हुए. नवजात के पिता दीपक कुमार दास ने बताया कि राजगंज धावाचीता का रहने वाला है. दो मई को सर्वमंगला अस्पताल में उसकी पत्नी ने बेटी को जन्म दिया. बच्ची की तबीयत खराब होने पर तीन मई को उसे असर्फी में भर्ती कराया.

उस समय आठ हजार रुपये भी जमा किये. सोमवार को डॉक्टर ने बताया कि बच्ची धीरे-धीरे सामान्य हो रही है. 15 हजार रुपये और जमा करा दें. इस पर मैने(दीपक) कहा कि मंगलवार को पैसे जमा कर देंगे. दीपक का आरोप है कि मंगलवार की दोपहर को अस्पताल के एक कर्मी ने उसके पास आकर कहा कि 15 हजार रुपये जल्द जमा कर दो नहीं तो बच्ची का गला घोटकर मार देंगे.