पति-पत्नी और बेटी की मौत

बरवाअड्डा/गोविंदपुरः बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के अजबडीह के समीप जीटी रोड पर रविवार को अहले सुबह एक टाटा सूमो के दुर्घटनाग्रस्त होने से उसमें सवार पति-प-ी और विवाहिता बेटी की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि छह अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. बरवाअड्डा पुलिस ने घायलों को पीएमसीएच में भर्ती कराया़ टक्कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 19, 2014 5:28 AM

बरवाअड्डा/गोविंदपुरः बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के अजबडीह के समीप जीटी रोड पर रविवार को अहले सुबह एक टाटा सूमो के दुर्घटनाग्रस्त होने से उसमें सवार पति-प-ी और विवाहिता बेटी की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि छह अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. बरवाअड्डा पुलिस ने घायलों को पीएमसीएच में भर्ती कराया़ टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि घटनास्थल पर टाटा सूमो के परखच्चे उड़ गय़े

बेंगनरिया से संताली जात्र देख कर लौट रहे थे सभी

आमाघाटा (गोविंदपुर) निवासी समीर मुमरू अपने रिश्तेदारों के साथ टुंडी के बेंगनरिया से आदिवासी जात्र देख कर टाटा सूमो (जेएच 10 एच 2330) से लौट रहा था. चालक बबलू किस्कू काफी तेज गति से गाड़ी चला रहा था. अजबडीह के समीप जीटी रोड पर शायद उसे झपकी आ गयी. सूमो ने अज्ञात वाहन को पीछे से जोरदार धक्का मार दिया़ टक्कर इतनी जोरदार थी कि टाटा सूमो वाहन को धक्का मारने के बाद पहले डिवाइडर और फिर पेड़ से जा टकरायी़ पुलिस ने टाटा सूमो को अपने कब्जे ले लिया है़ बहामुनी के आवेदन पर बरवाअड्डा थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है़

Next Article

Exit mobile version