चिरकुंडा: भोजपुरी की शान भरत शर्मा व्यास भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ राजनीतिक पारी की शुरुआत कर रहे हैं. दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी ने उन्हें दिल्ली प्रदेश संस्कृति प्रकोष्ठ का उपाध्यक्ष नियुक्त किया है. भोजपुरी गायक व्यास तालडंगा आवासीय कॉलोनी के रहने वाले हैं. संस्कृति प्रकोष्ठका उपाध्यक्ष बनाये जाने पर कॉलोनी के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गयी.
इसे भी पढ़ें : टीडीएस घोटाले में भोजपुरी गायक भरत शर्मा व्यास को जेल
भोजपुरी गायक ने ‘प्रभात खबर’ से विशेष बातचीत में कहा कि संस्कृति हमारी धरोहर है. इसे बचाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि पार्टी ने उन्हें बड़ी जिम्मेवारी सौंपी है, जिसे पूरा करने के लिए वह हरसंभव प्रयास करेंगे. उन्होंने कहा कि पूरे दिल्ली प्रदेश में सभ्यता-संस्कृति को बचाने के लिए पार्टी फोरमपर चलाये जा रहे अभियान को और मजबूती के साथ धरातल पर उतारने का प्रयास करेंगे.
इसे भी पढ़ें : भोजपुरी गायक भरत शर्मा को जेल, धनबाद की अदालत ने सुनाया फैसला
उन्होंने कहा कि इस अभियान में युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित कराने की दिशा में काम करेंगे, क्योंकि युवा ही देश के भविष्य हैं और इनके कंधों पर सभ्यता-संस्कृति को बचाये रखने की विशेष जिम्मेवारी है. उन्होंने कहा कि शुरुआती समय से ही वे फूहड़ संस्कृति के खिलाफ रहे हैं. आगे भी प्रयास रहेगा कि सब कुछ मर्यादा में रहे.