विधायक ढुलू महतो के समर्थकों ने की रेल आंदोलनकारियों से धक्का-मुक्की
सलानपुर में साइडिंग निर्माण कार्य शुरू कराने शुक्रवार को पहुंची बीसीसीएल टीम का विरोध डीसी रेल लाइन आंदोलनकारियों ने की. उनको विरोध करते सुन मौके पर पहुंचे विधायक ढुलू महतो के समर्थकों ने आंदोलनकारियों के साथ जम कर धक्का-मुक्की की. कतरास : शुक्रवार का दिन धनबाद-चंद्रपुरा रेललाइन आंदोलनकारियों के लिए किसी सदमे से कम नहीं […]
सलानपुर में साइडिंग निर्माण कार्य शुरू कराने शुक्रवार को पहुंची बीसीसीएल टीम का विरोध डीसी रेल लाइन आंदोलनकारियों ने की. उनको विरोध करते सुन मौके पर पहुंचे विधायक ढुलू महतो के समर्थकों ने आंदोलनकारियों के साथ जम कर धक्का-मुक्की की.
कतरास : शुक्रवार का दिन धनबाद-चंद्रपुरा रेललाइन आंदोलनकारियों के लिए किसी सदमे से कम नहीं था. बंद परिचालन शुरू करने की मांग को ले रेल दो या जेल दो कार्यक्रम के तहत 323 दिन से धरना दे रहे आंदोलनकारियों ने आज सलानपुर में साइडिंग का कार्य शुरू कराने पहुंची बीसीसीएल की टीम का जमकर विरोध किया. टीम में क्षेत्र संख्या चार के महाप्रबंधक जितेंद्र मलिक, सलानपुर परियोजना पदाधिकारी जयराम सिंह, सर्वेयर शामिल थे. ये लोग डोजर, हाॅलपैक व हाइवा के साथ पहुंचे थे. लोग पार्षद डॉ विनोद गोस्वामी के नेतृत्व में सलानपुर पहुंचे और रेल साइडिंग निर्माण कार्य का विरोध किया. जब कार्य रोके जाने की जानकारी बाघमारा विधायक ढुलू महतो के समर्थकों को हुई तो वे बड़ी संख्या में साइडिंग स्थल पर पहुंच आंदोलनकारियों से उलझ पड़े.
आरोप है कि ढुलू समर्थकों ने आंदोलनकारियों के साथ धक्का-मुक्की व अभद्र व्यवहार किया. साथ ही बीसीसीएल अधिकारियों को साइडिंग निर्माण कार्य चालू करने को कहा. मौके पर रामू शर्मा, ललित सिंह, नुरूल अंसारी, शकील अहमद, जमील अंसारी, किशन पंडित, विजय गुप्ता, उत्तम बाउरी, संतोष यादव, सुंदर भुईयां, अजय सिंह, राजकुमार गोस्वामी, मो. इशफाक, राजा अंसारी, दिनेश महतो, बबलू पासवान, सुधीर गुप्ता व ग्रामीण उपस्थित थे.
बुरा परिणाम भुगतने की चेतावनी : पार्षद विनोद गोस्वामी ने बताया कि विधायक समर्थकों ने आंदोलनकारियों को बुरा परिणाम भुगतने की चेतावनी दी. समर्थकों ने महाप्रबंधक जितेंद्र मल्लिल्क विधायक ढुलू महतो से मोबाइल पर बात करवायी. हालांकि आंदोलनकारी पूरे समय हावी रहे. इस कारण विधायक समर्थकों की एक न चली. आंदोलनकारियों के विरोध के आगे टीम व ढुलू समर्थकों को बैरंग लौटना पड़ा. श्री गोस्वामी ने कहा कि रेलवे व बीसीसीएल प्रबंधन ने अपनी मंशा साफ कर दी है. साइडिंग का निर्माण व मालगाड़ी का परिचालन बिना यात्री ट्रेन चलाये किसी भी सूरत में नहीं होने देंगे. कहा कि विधायक समर्थकों का कहना था कि साइडिंग चालू होने से रोजगार प्राप्त होगा.
साइडिंग निर्माण कार्य में बाधा की जानकारी मिलने पर धमके विधायक समर्थक
वार्ड पार्षद डॉ विनोद गोस्वामी ने लगाया दुर्व्यवहार का आरोप