profilePicture

सिंदरी में सीटू से जुड़े किसान व मजदूरों का सामूहिक सम्मेलन

सिंदरी : सीटू से संबद्ध ठेका मजदूर यूनियन व अखिल भारतीय किसान सभा ने शुक्रवार को मजदूर-किसान सम्मेलन का आयोजन सिंदरी कल्याण केंद्र में किया. इसमें सिंदरी व आसपास के ग्रामीण, मजदूर व किसानों की समस्या पर चर्चा की गयी. मुख्य वक्ता सीटू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एस के बख्शी ने कहा कि सिंदरी के मजदूर, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 19, 2018 5:13 AM

सिंदरी : सीटू से संबद्ध ठेका मजदूर यूनियन व अखिल भारतीय किसान सभा ने शुक्रवार को मजदूर-किसान सम्मेलन का आयोजन सिंदरी कल्याण केंद्र में किया. इसमें सिंदरी व आसपास के ग्रामीण, मजदूर व किसानों की समस्या पर चर्चा की गयी. मुख्य वक्ता सीटू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एस के बख्शी ने कहा कि सिंदरी के मजदूर, किसान व एफसीआइ के विस्थापितों की मुख्य समस्या बेरोजगारी है. हम प्रधानमंत्री के सिंदरी आगमन का स्वागत करते हैं.

यहां मजदूर-किसान व बेरोजगारों की समस्या को उपायुक्त के माध्यम से प्रधानमंत्री को सौंपेंगे. पूर्व विधायक आनंद महतो ने कहा सिंदरी के विस्थापितों व बेरोजगारों को प्राथमिकता के आधार पर रोजगार मिलना चाहिए. ऐसा नहीं होने पर नेहरू जी सिंदरी के प्रति जो सपना था, वह पूरा नहीं होगा. अध्यक्षता काली सेनगुप्ता ने की. माकपा के जिला सचिव सुरेश प्रसाद गुप्ता, शिव कुमार सिंह, डीवाइएफआइ के प्रदेश उपाध्यक्ष विकास कुमार ठाकुर, गौतम प्रसाद, संतोष महतो, विश्वजीत महतो, गणेश महतो, सुंदर लाल महतो, शामापद मंडल, सुबल मल्लिक, निताई, आनंद मंडल, बबलू बाउरी, पुतुल मल्लिक, निर्मल महतो, मो शमीम, अभिजीत महतो, मनोहर महतो, सुबोध सिंह आदि ने संबोधित किया.

Next Article

Exit mobile version