छह साल तक शोषण के बाद विवाह से इनकार

धनबाद: धनबाद की एक युवती का छह साल तक शोषण करने के बाद आरोपी विवाह से इनकार कर रहा है. इस संबंध में युवती ने महिला थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी. आवेदन में उसने बताया है कि झारूडीह का रहनेवाला चिरंजीव कुमार (पुत्र स्वर्गीय रामबालक सिंह) छह सालों तक उसका शोषण करता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 20, 2014 9:59 AM

धनबाद: धनबाद की एक युवती का छह साल तक शोषण करने के बाद आरोपी विवाह से इनकार कर रहा है. इस संबंध में युवती ने महिला थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी.

आवेदन में उसने बताया है कि झारूडीह का रहनेवाला चिरंजीव कुमार (पुत्र स्वर्गीय रामबालक सिंह) छह सालों तक उसका शोषण करता रहा. अब विवाह से इनकार कर रहा है. चिरंजीव की दवा की दुकान है. वह चार भाई है.

चिरंजीव की 24 मई को जमशेदपुर में शादी होनेवाली है. महिला थाना में आठ मई को आवेदन देने के बाद उसके भाई लोग आये थे. समझौता कर लेने की बात कह थाना से चले गये. कोई कार्रवाई नही होते देख 12 मई को कांड संख्या 4/14 आइपीसी की धारा 376 के तहत एफआईआर दर्ज करायी थी. केस की आईओ शशिप्रभा टोप्पो हैं. लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नही की गयी है.कारवाई की जा रही है. आरोपी फरार है. हम लगातार उसपर नजर रखे हैं. पीड़िता को न्याय मिलेगा.

अमित रंजन, डीएसपी, लॉ एंड आर्डर

पीड़िता को न्याय दिलाने का पूरा प्रयास किया जा रहा है. उसका मेडिकल कराया गया था. मेडिकल रिपोर्ट में यौन शोषण की पुष्टि हुई है.

शशि प्रभा टोप्पो, एएसआइ, महिला थाना

Next Article

Exit mobile version