10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आर्थिक आधार पर मिलना चाहिए आरक्षण

धनबाद : अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के नव निर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि नंदन सहाय ने कहा है कि आरक्षण जातिगत आधार पर नहीं, बल्कि आर्थिक आधार पर मिलना चाहिए. ताकि सभी जाति व समुदाय के गरीब लोग लाभान्वित हों. वह रविवार को न्यू टाउन हॉल में अपने अभिनंदन समारोह में बोल रहे थे. सहाय ने […]

धनबाद : अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के नव निर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि नंदन सहाय ने कहा है कि आरक्षण जातिगत आधार पर नहीं, बल्कि आर्थिक आधार पर मिलना चाहिए. ताकि सभी जाति व समुदाय के गरीब लोग लाभान्वित हों. वह रविवार को न्यू टाउन हॉल में अपने अभिनंदन समारोह में बोल रहे थे.
सहाय ने कहा कि आज हमारे समाज के सामने कई चुनौतियां हैं. सबसे बड़ी चुनौती आरक्षण की है. हमें किसी का हक नहीं लेना है. लेकिन आज इसमें बदलाव की जरूरत है. आजादी के बाद आरक्षण को 10 साल के लिए लागू किया गया था. ताकि एक तबके के लोग, जो दबे-कुचले हैं और जिन्हें इसकी जरूरत है, की स्थिति बेहतर हो सके. लेकिन आज वो स्थिति नहीं है.
उनकी स्थिति में सुधार हुआ है. अब सरकार को इसमें बदलाव लाने की जरूरत है. कार्यक्रम की शुरुआत में भगवान चित्रगुप्त का पूजन किया गया. बड़ी संख्या में चित्रांश मौजूद थे.
कूटनीति दूर करें, समाज को साथ लेकर चलें : पूर्व मंत्री प्रो रीता वर्मा ने कहा कि अगर सबसे ज्यादा कूटनीति है तो वह है कायस्थों में है. इसे दूर करने की जरूरत है. जब तक हर व्यक्ति की मानसिकता समाज के प्रति अच्छी नहीं होगी, तब तक समाज कभी आगे नहीं बढ़ सकता. इसलिए सभी लोगों को एकजुट होकर नि:स्वार्थ भाव से समाज के लिए काम करना चाहिए.
हालांकि इसमें कुछ बाधाएं भी आयेंगी, जिसे हम लोगों को ही दूर करना है. विधायक राज सिन्हा ने कहा की देश का कल्याण कैसे हो, मानवता का कल्याण कैसे हो इस पर चिंतन करने की जरूरत है. समाज का उत्थान कैसे हो इस पर चर्चा की जाये. कार्यक्रम में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एनके कर्ण, जिला महामंत्री पीएनपी सिन्हा,प्रभात कुमार, पंकज सिन्हा, राजेश श्रीवास्तव, प्रदीप मोहन सिन्हा, सुधीर कुमार सिन्हा, दीपू, चंद्रभूषण प्रसाद सिन्हा, उपेंद्र वर्मा, संजय बक्सी, ललित सिन्हा आदि थे.
इन्हें किया गया सम्मानित
इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कई लोगों को सम्मानित किया. इनमें प्रो एसके अरदास, डॉ मीना श्रीवास्तव, डॉ प्रशांत, डॉ एसकेएल दास, श्रीकांत श्रीवास्तव, शिल्पी सिन्हा, प्रमोद लाल, ज्योति लाल, अजय कांत सिन्हा, अनीता सिन्हा, सुधीर सिन्हा दंपती शामिल हैं.
अमितेश बने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष
कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि नंदन सहाय ने अमितेश सहाय को संगठन का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनोनीत किया है. तत्संबंधी अधिसूचना एक मई को जारी कर दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें