पीएमसीएच पहुंचे नाको के अधिकारी दीवार पर लिखा एचआइवी मिटवाया

धनबाद : पीएमसीएच के स्त्री व प्रसूति रोग विभाग के वार्ड में दीवार पर एचआइवी लिख कर मरीजों का इलाज करने की शिकायत पर नाको (रांची) के अधिकारी मंगलवार को पीएमसीएच पहुंचे. नाको के संयुक्त निदेशक (केयर, सपोर्ट व ट्रीटमेंट) डाॅ मतीन अहमद खान ने अधीक्षक डॉ एस सान्यल व गायनी के विभागाध्यक्ष डॉ प्रतिभा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 22, 2018 4:07 AM
धनबाद : पीएमसीएच के स्त्री व प्रसूति रोग विभाग के वार्ड में दीवार पर एचआइवी लिख कर मरीजों का इलाज करने की शिकायत पर नाको (रांची) के अधिकारी मंगलवार को पीएमसीएच पहुंचे. नाको के संयुक्त निदेशक (केयर, सपोर्ट व ट्रीटमेंट) डाॅ मतीन अहमद खान ने अधीक्षक डॉ एस सान्यल व गायनी के विभागाध्यक्ष डॉ प्रतिभा राय से जानकारी ली.
डॉ खान ने दीवार पर एचआइवी लिख कर इलाज करने पर कड़ा एतराज जताया. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का हवाला भी दिया. इसके बाद पीएमसीएच प्रबंधन ने नाम हटाने पर हामी भरी. बता दें कि गायनी वार्ड में आये एचआइवी मरीजों के बेड के ऊपर दीवार पर एचआइवी लिख दिया जा रहा है. एचआइवी पीड़ितों के लिए काम कर रही संस्था धनबाद नेटवर्क के सदस्यों ने इसका विरोध किया था. इसके बाद रांची के अधिकारी हरकत में आये. अब नेटवर्क के सदस्य मानवाधिकार आयोग में शिकायत कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version