हिंदू संगठनों को संगठित होना जरूरी : चितरंजन

धनबाद. हिंदू जनजागृति समिति के पूर्वोत्तर एवं पूर्व समन्वयक चित्तरंजन सुराल ने कहा है कि हिंदू राष्ट्र की स्थापना के लिए जरूरी है कि हिंदूत्वनिष्ठ संगठन मजबूत हो. इसी उद्देश्य को लेकर गोवा के कालवधि में सप्तम अखिल भारतीय हिंदू अधिवेशन होने जा रहा है. यह दो से 12 जून तक आयोजित होगा. इस अधिवेशन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 24, 2018 6:39 AM
धनबाद. हिंदू जनजागृति समिति के पूर्वोत्तर एवं पूर्व समन्वयक चित्तरंजन सुराल ने कहा है कि हिंदू राष्ट्र की स्थापना के लिए जरूरी है कि हिंदूत्वनिष्ठ संगठन मजबूत हो. इसी उद्देश्य को लेकर गोवा के कालवधि में सप्तम अखिल भारतीय हिंदू अधिवेशन होने जा रहा है. यह दो से 12 जून तक आयोजित होगा.
इस अधिवेशन में भारत के 19 राज्यों सहित नेपाल, बांग्लादेश व श्रीलंका से लगभग 150 से अधिक हिंदू संगठन के 650 से अधिक प्रतिनिधियों का जुटान होगा, इसमें धनबाद के संगठन की भी भागीदारी का अाह्वान किया गया है. उन्होंने धनबाद में आयोजित प्रेसवार्ता में बताया कि इसमें झारखंड से 8 धर्माभिमानी शामिल होंगे. अधिवेशन में हिंदुओं की सुरक्षा, मंदिर रक्षा, सांस्कृतिक रक्षा, इतिहास की रक्षा, धर्म परिवर्तन, लव जिहाद, कश्मीरी हिंदुओं का पुनर्वास आदि समस्याओं पर चर्चा होगी. साथ ही युवा संगठन, संत संगठन एवं हिंदू राष्ट्र की स्थापना पर प्रत्यक्ष कृति के कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. इसी के साथ पाकिस्तान, बांग्लादेश, नेपाल एवं श्रीलंका के हिंदुओं की रक्षा एवं उनकी सहायता पर भी विस्तार से चर्चा होगी. इस अवसर पर झारखंड राज्य समन्वयक प्रदीप खेमका तथा तरुण हिंदू के संस्थापक डॉ नील माधव दास भी उपस्थित रहेंगे.

Next Article

Exit mobile version