धनबाद विस सीट से चुनाव लड़ने को तैयार सत्येंद्र
धनबाद: भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार ने कहा है कि पार्टी से टिकट मिला तो धनबाद विधानसभा से चुनाव लड़ने को तैयार हैं. मंगलवार को यहां पत्रकार सम्मेलन में कहा कि धनबाद सीट पर उनका दावा स्वाभाविक है. प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीJayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री जयंत चौधरी ने किया है […]
धनबाद: भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार ने कहा है कि पार्टी से टिकट मिला तो धनबाद विधानसभा से चुनाव लड़ने को तैयार हैं. मंगलवार को यहां पत्रकार सम्मेलन में कहा कि धनबाद सीट पर उनका दावा स्वाभाविक है.
यहां पर ब्रह्र्षि समाज का पहला दावा बनता है. शुरू से ही भाजपा के लिए काम करते रहे हैं. कभी भी पार्टी हित के खिलाफ काम नहीं किया. जो भी जिम्मेवारी मिली, उसे सफलता पूर्वक निभाया. कहा कि तीन बार लोकसभा चुनाव में पार्टी के प्रभारी बने. तीनों ही बार पार्टी को यहां से जीत मिली.
दो बार झरिया विधानसभा चुनाव में पार्टी प्रत्याशी कुंती देवी के प्रभारी बने, उसमें भी पार्टी को सफलता मिली. उन्होंने इस बार धनबाद में भाजपा प्रत्याशी पीएन सिंह को अपार समर्थन देने के लिए मतदाताओं एवं पार्टी कार्यकर्ताओं को बधाई दी. उन्होंने पीएन सिंह को मोदी मंत्रिमंडल में शामिल करने की मांग की. प्रेस वार्ता में प्रमंडलीय मीडिया प्रभारी संजय झा, धनबाद लोक सभा मीडिया प्रभारी मिल्टन पार्थ सारथी एवं झरिया मंडल के चुनाव संयोजक कृष्णा अग्रवाल भी मौजूद थे.