जिन 18,000 गांवों में बिजली पहुंची वहां कौन अमीर रहता है ? : PM मोदी
धनबाद :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धनबाद के सिंदरी में झारखंड से जुड़े छह बड़े प्रोजेक्ट का आधारशिला रखा. इस मौके पर उपस्थित भीड़ को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि झारखंड वाजपेयी जी के सपनों की भूमि है. हम पर आरोप लगता है कि हम अमीरों के लिए काम करते हैं, क्या 18,000 […]
धनबाद :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धनबाद के सिंदरी में झारखंड से जुड़े छह बड़े प्रोजेक्ट का आधारशिला रखा. इस मौके पर उपस्थित भीड़ को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि झारखंड वाजपेयी जी के सपनों की भूमि है. हम पर आरोप लगता है कि हम अमीरों के लिए काम करते हैं, क्या 18,000 घरों में बिजली पहुंची. उनमें अमीर रहते हैं क्या ? उन्होंने झारखंड सरकार के कामकाज की सराहना करते हुए कहा कि रघुवर दास के विकास के काम को लोगों ने महसूस किया है. स्थानीय निकाय के चुनावों में भाजपा की जीत हुई है. केंद्र और राज्य दोनों सरकारें मिलकर यहां काम कर रही है.
हमारा सपना है – हवाई चप्पल में पहुंचने वाला भी हवाई जहाज में सफर करें
देवघर का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि झारखंड का देवघर बाबा भोलेनाथ की धरती है. यहां पर्यटन का विकास हो सकता है. 441 करोड़ की लागत से बने एयरपोर्ट की चर्चा करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा हम चाहते हैं कि देश में हवाई चप्पल से चलने वाले लोग भी हवाई जहाज में सफर करें. पिछले साल ट्रेन के डिब्बे में एसी में जितने लोगों ने सफर नहीं किया होगा. उससे कहीं ज्यादा हवाई जहाज में सफर में किया.
पूर्वी भारत में एम्स का जाल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा पूर्वी भारत से लोग इलाज के लिए दिल्ली एम्स जाते हैं. पूर्वी भारत में बड़ी मात्रा में इलाज के लिए दिल्ली एम्स जाना पड़ रहा है, हमने पूर्वी भारत में एम्स का जाल बिछा दिया है.जो लोग सुबह शाम अमीरों को याद किये बिना सो नहीं पाते है. जिन लोगों को अमीरों को गाली देकर के अपनी गरीबों की भक्ति दिखने का शौक हो गया है वो दिन रात कहते है मोदी अमीरों के लिए काम करता है
16 साल तक बंद रहा यूरिया का कारखाना
प्रधानमंत्री ने कहा कि करीब 16 साल तक यह यूरिया कारखाना बंद रहा. भारतीय जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने शुरू किया था. सिंदरी और धनबाद एक इन्टरसिटी के रूप में विकसित किया जा सकता है.दोनों सरकारें मिल कर काम रही है. 27 हजार करोड़ रुपये की योजनाओं की शुरुआत हुई है.सबका साथ, सबका विकास हमारा लक्ष्य है. हम भारत के हर घर तक बिजली पहुंचाना चाहते हैं.
झारखंड में इन प्रोजेक्ट का रखा गया था शिलान्यास
– 1,103 करोड़ रुपये की लागत से देवघर में एम्स का शिलान्यास
– 18,668 करोड़ रुपये की लागत से पतरातू पावर प्लांट का शिलान्यास
– 7,000 करोड़ रुपये की लागत से सिंदरी खाद कारखाने का शिलान्यास
– 441 करोड़ रुपये की लागत से देवघर एयरपोर्ट का शिलान्यास
– 250 जन औषधि केंद्रों की स्थापना पर एमओयू
– सीसीएल प्रोजेक्ट के विस्थापितों को नियुक्ति पत्र का वितरण
– रांची में रसोई गैस पाइपलाइन का शिलान्यास
झारखंड से प्रधानमंत्री का खास लगाव : पीएम मोदी
हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने सुशासन और विकास के चार साल पूरे कर लिए हैं. इस शुभ अवसर पर प्रधानमंत्री जी खास तौर पर झारखण्ड को 30 हजार करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात देने यहां पधारे हैं भगवान बिरसा मुंडा की पावन धरती पर राज्य की सवा तीन करोड़ जनता की ओर प्रधानमंत्री जी का हार्दिक अभिनंदन और बधाई. हम सभी जानते हैं कि झारखण्ड के प्रति प्रधानमंत्री जी का खास लगाव रहा है. वो गरीबों, दलितों, आदिवासियों और समाज के हर तबके के दर्द को समझते हैं. अंग्रेजों के खिलाफ भगवान बिरसा मुंडा के संघर्ष को याद करते हुए यदि किसी प्रधानमंत्री ने लालकिले से भगवान बिरसा मुंडा को याद किया तो वो नरेंद्र मोदी जी ही हैं.
मोदी सरकार के चार साल के कार्यकाल में दुनिया भर में भारत की प्रतिष्ठा बढ़ी है. आज कोई भी भारत को नजरअंदाज नहीं कर सकता। आज किसी की ताकत नहीं है कि भारत की ओर आंख उठाकर देखे. जिसने भी ये गलती की उसे पीछे हटना पड़ा और इसकी कीमत भी चुकानी पड़ी. ये मोदी सरकार है. अमेरिका और इजराइल के बाद भारत ही एकमात्र देश है, जो दूसरे देश की सीमा में घुस कर अपने दुश्मनों को जवाब देना जानता है. जब मौका पड़ा तो पाकिस्तान की सरजमीं पर घुसकर हमने सर्जिकल स्ट्राइक की.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में पूरे देश की सोच है कि ये वो व्यक्ति है जिसकी भारत को अरसे से प्रतीक्षा थी. आज हर हिंदुस्तानी का सिर गर्व से ऊंचा है और पूरी दुनिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व को सराह रही है. आज हर हिंदुस्तानी गर्व से कहता है कि नरेंद्र मोदी जी हमारे प्रधानमंत्री हैं. ये प्रधानमंत्री जी की दूरदर्शी सोच ही है जिसके चलते आज करोड़ों मां-बहनों को धुएँ की घुटन भरी जिंदगी से छुटकारा मिला, हमारी वो गरीब मां-बहनें जिनके बारे में आजादी के बाद से ही किसी भी सरकार ने नहीं सोचा था. लेकिन मोदी जी ने न सिर्फ इस बारे में सोचा बल्कि इसे धरातल पर भी उतारा। आज देश में करोड़ों महिलाएं प्रधानमंत्री उज्जवला योजना का लाभ उठा चुकी हैं.
प्रधानमंत्री स्वास्थ्य बीमा को कौन भूल सकता है …एक तो गरीबी वैसे ही अभिशाप होती है और ऐसे में अगर गरीब बीमार पड़ जाए तो इलाज के खर्च से उनकी कमर टूट जाती है. पहली बार केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना लांच की है. इसके जरिए अब गरीबों का भी विश्वस्तरीय इलाज होगा ,वो भी बिल्कुल मुफ्त. प्रधानमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत झारखण्ड के 68 लाख में से 57 लाख गरीब परिवारों का प्रति परिवार 5-5 लाख रुपये का स्वास्थय बीमा किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें : पीएम मोदी आज झारखंड में, 27212 करोड़ की इन योजनाओं का देंगे तोहफा
प्रधानमंत्री के झारखंड दौरे के दौरान अफगानिस्तान में बंधक सात भारतीयों की रिहाई की मांग से संबंधित एक ज्ञापन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सौंपने धनबाद जा रहे भाकपा माले के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरिडीह के निमियाघाट के पास रोक लिया.
उन्होंने कहा कि चार साल के दौरान महंगाई बढ़ी, बेरोजगारी बढ़ी, मनरेगा जैसी योजनाओं में झारखंड में सबसे कम मजदूरी 168 रुपये है. लोग पलायन कर रहे हैं.जोलोग कहीं काम कर रहे हैं, वहां वे सुरक्षित नहीं हैं. अभी अफगानिस्तान में जिन सात भारतीयों का अपहरण किया गया है, उनमें से तीन बगोदर व एक हजारीबाग का है.
राज्यपाल से लेकर मुख्यमंत्री तक से इनकी रिहाई की मांग कर चुके हैं, लेकिन झारखंड के लाल अफगानिस्तान से नहीं लौट पाये हैं. उन्होंने कहा कि अपहृतों के परिजनों से मिलने भी सरकार का कोई नुमाइंदा नहींगया. इन्हीं सवालों को लेकर वे बगोदर के लोगों के साथ धनबाद में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री को ज्ञापन देने जा रहे थे, लेकिन पुलिस ने सबको रोक लिया.
इसे भी पढ़ें : प्रधानमंत्री आज रांची में, पिछड़े जिलों में शिक्षा, स्वास्थ्य और बिजली पर देना होगा जोर
ज्ञात हो कि करीब 20 दिनोंपहले अफगानिस्तान में तालिबानी बंदूकधारियों ने सातभारतीयों का अपहरण कर लिया. इसमें तीन मजदूर गिरिडीह के बगोदर के रहने वाले हैं.