बैद्यनाथधाम में एम्स व एयरपोर्ट पूर्वोत्तर के विकास में होगा सहायक, पीछे नहीं रहेगा हमारा झारखंड
धनबाद व रांची में प्रधानमंत्री मोदी. 27212 करोड़ की योजनाओं का ऑनलाइन शिलान्यास किया, बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को करीब चार घंटे झारखंड में रहे. कोलकाता में शांति निकेतन में 49 वें दीक्षांत समारोह में भाग लेने के बाद प्रधानमंत्री धनबाद पहुंचे. यहां बलियापुर हवाई अड्डा मैदान से पांच योजनाओं का ऑनलाइन शिलान्यास किया. […]
धनबाद व रांची में प्रधानमंत्री मोदी. 27212 करोड़ की योजनाओं का ऑनलाइन शिलान्यास किया, बोले
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को करीब चार घंटे झारखंड में रहे. कोलकाता में शांति निकेतन में 49 वें दीक्षांत समारोह में भाग लेने के बाद प्रधानमंत्री धनबाद पहुंचे. यहां बलियापुर हवाई अड्डा मैदान से पांच योजनाओं का ऑनलाइन शिलान्यास किया. सीसीएल के विस्थापितों के बीच नियुक्ति पत्र का वितरण किया. प्रधानमंत्री ने सांकेतिक रूप से पांच लोगों को नियुक्त पत्र प्रदान किये. इसके बाद प्रधानमंत्री रांची पहुंचे. यह एयरपोर्ट पर राज्य सरकार के साथ बैठक की. झारखंड के 10 पिछड़े जिलों की समीक्षा की. रांची, खूंटी, चाइबासा, जमशेदपुर, गढ़वा, पलामू, साहेबगंज, हजारीबाग, रामगढ़ और गिरिडीह के डीसी को निर्देश भी दिये.
प्रधानमंत्री ने रांची में पांच महिलाओं से उनके अनुभव भी सुने. गारू की सूरजी देवी ने मीठी क्रांति पर, रातू की उषा उराइन ने सौभाग्य योजना पर, अनगड़ा की शकुंतला दास ने स्वच्छता पर, कांके की जतरी देवी ने प्रधानमंत्री आवास योजना पर, गुमला की तेतिया देवी ने मुर्गी पालन पर और लाइमुनी सोरेन ने डेयरी पर अपने अनुभव सुनाये.
धनबाद : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चार घंटे के अपने झारखंड दौरे में राज्य के लोगों को कई बड़े तोहफे दिये. धनबाद के बलियापुर हवाई अड्डा मैदान से 27,212 करोड़ की चार योजनाओं का ऑनलाइन शिलान्यास किया. इसके अलावा सीसीएल की विभिन्न परियोजनाओं से विस्थापित लोगों को नियुक्ति पत्र दिया.
एम्स का जाल बिछाने का काम शुरू किया है : देवघर में 1103 करोड़ से बननेवाले एम्स को लेकर प्रधानमंत्री ने कहा : आज देवघर में एम्स अस्पताल का शिलान्यास करने का सुअवसर मिला है. इलाज के लिए इधर के लोगों को दिल्ली जाना पड़ता है. गरीबों को परेशानी होती है. हमने पूर्वी भारत में एम्स का जाल बिछाने का काम आरंभ किया है. देवघर तीर्थ क्षेत्र भी है. बाबा भोलेनाथ की नगरी, शक्तिपीठ है. दूर-दूर से लोग यहां आते हैं. यह पर्यटन स्थल के रूप में भी विकसित हो सकता है. यहां एयरपोर्ट की दिशा में काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा : ‘हवाई चप्पल पहननेे वाला भी हवाई जहाज में जाये’ यह मेरा सपना है. यह सच भी हो रहा है.
बैद्यनाथधाम में एम्स…
पिछले साल रेलवे की एसी से ज्यादा लोगों ने हवाई जहाज में यात्रा की. रांची में पाइप लाइन से गैस वितरण योजना की ऑनलाइन आधारशिला रखी. उन्होंने कहा : रांची में घर-घर गैस कनेक्शन योजना का शिलान्यास करने का अवसर मिला है. झारखंड, बिहार, उत्तर प्रदेश और असम के करीब 70 जिलों में पाइप लाइन से गैस पहुंचाने की योजना है. टेक्नोलॉजी बदल रही है, क्या कारण है कि मेरा झारखंड पीछे रह जाये. हमारी कोशिश है कि बड़े शहरों की बराबरी मेरी रांची भी करने लग जाये. इस दिशा में पहला कदम उज्ज्वला था. दूसरा घर-घर गैस कनेक्शन. सीधे रसोई में गैस मिलेगी. तीसरा सोलर एनर्जी-ग्रीन एनर्जी. इस पर काम चल रहा है. सूरज की ऊर्जा से घरों में
खाना पकेगा.
सिंदरी कारखाना फिर से चालू कर पूरा किया संकल्प : प्रधानमंत्री ने सिंदरी में 7000 करोड़ की लागत से बननेवाले खाद कारखाने का भी शिलान्यास किया. कहा : सिंदरी खाद कारखाना पूर्वी भारत में अगली हरित क्रांति में सहायक होगा. 2014 लोकसभा चुनाव से पहले सिंदरी में खाद कारखाने को फिर से शुरू करने का वादा किया था. आज इसके शिलान्यास के साथ ही यह संकल्प पूरा हो गया. सिंदरी के साथ उत्तर प्रदेश के गोरखपुर और बिहार के बरौनी के कारखाने भी शुरू होंगे.
उन्होंने कहा : करीब 16 साल तक सिंदरी खाद कारखाना बंद रहा. आनेवाले समय में यह चालू होगा. सिंदरी और धनबाद में प्रगति की भारी संभावना है. दोनों, देश व झारखंड के विकास में एंकर की भूमिका निभा सकते हैं. जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने सिंदरी कारखाना का शिलान्यास किया था. बाद में बंद हो गया. पूर्वी भारत में यूरिया की कमी न हो, इसके लिए सिंदरी, बरौनी और गोरखपुर में खाद कारखाने खोले जा रहे हैं. इन जगहों पर यूरिया पैदा होगा, तो बाहर से लाने का खर्चा बचेगा.
18 हजार घरों में बिजली पहुंचायी : प्रधानमंत्री ने कहा : हर गांव में बिजली पहुंचानी है. तय समय सीमा के पहले 18 हजार गांवों में बिजली पहुंचा दी गयी. पहले किसी को फुर्सत नहीं थी. गांवों में तार लग गये, खंभे पहुंच गये, पर बिजली नहीं. 30 प्रतिशत से अधिक घर ऐसे हैं, जहां आजादी के 70 साल बाद भी बिजली नहीं पहुंची है. यह उन लोगों का पाप है. हमने तो घर-घर बिजली पहुंचाने की जिम्मेदारी उठायी है. सरकारी बाबू भी चौकन्ने रहते हैं कि मोदी ने कहा है, तो करना होगा. एक दबाव रहता है. वे लोग भी यह देखने गांव जाते हैं कि मोदी जो कहा रहा है, वह किया है या नहीं. इस बहाने लोग गांव जा रहे हैं.
उन्होंने कहा : सौभाग्य योजना के तहत आगे भी बिजली पहुंचा कर दम लेंगे. जो लोग कहते हैं कि मोदी अमीरों के लिए काम करता है, वे बतायें कि जिन 18 हजार घरों में बिजली पहुंचायी गयी है, वहां कौन अमीर लोग रहते हैं. अभी भी चार करोड़ घर ऐसे हैं, जहां आजादी के 70 साल बाद भी बिजली नहीं पहुंची है. इसमें 32 लाख परिवार झारखंड में हैं. झारखंड के मुख्यमंत्री ने भी बीड़ा उठाया है. हमें खुशी है.
मैं भ्रष्टाचार और बेईमानी के खिलाफ लड़ने वाला इंसान हूं : उन्होंने कहा : पहले यूरिया अमीरों की केमिकल फैक्ट्री में चला जाता था. इसकी वजह से किसानों को घंटों लाइन में खड़ा होने के बाद भी यूरिया नहीं मिल पाता था. कई बार और कई जगहों पर उन्हें यूरिया के लिए लाठी भी खानी पड़ती थी, लेकिन फिर भी नहीं मिलता था. लेकिन इसे रोकने के लिए यूरिया पर नीम के तेल की कोटिंग करवायी. इसकी वजह से अब इसका इस्तेमाल केमिकल प्लांट में नहीं हो पा रहा है. पिछले दो सालों से देश में कहीं भी किसानों ने खाद की कमी को लेकर आंदोलन नहीं किया है. मैं भ्रष्टाचार और बेईमानी के खिलाफ लड़ने वाला इंसान हूं.
2022 में कोई गरीब बिना घर का नहीं होगा : प्रधानमंत्री ने कहा : 2022 आजादी के 75वें साल पर कोई गरीब बिना घर का न हो, इस पर काम चल रहा है. देश ईमानदारी की राह पर चल रहा है. सामान्य इंसान भी ईमानदारी से जीता है. सरकार उनके साथ जो ईमानदारी से जीते हैं, ईमानदारी से जूझते हैं. झारखंड नयी ऊंचाई की ओर आगे बढ़ेगा.
बोले पीएम
हरित क्रांति में सिंदरी का खाद कारखाना सहायक होगा
इधर के लोगों अब इलाज के लिए नहीं जाना पड़ेगा दिल्ली
पूर्वी भारत में एम्स का जाल बिछाया जायेगा
सोलर कूकर पर चल
रहा है शोध
18 हजार गांवों में िबजली पहुंचायी, 04 करोड़ गरीब परिवारों के घरों में पहुंचानी है
70 शहरों मेें गैस पाइप लाइन बिछायी जानी है झारखंड, बिहार, यूपी व असम में
2022 तक देश के हर गरीब परिवार का होगा
इन योजनाओं का िकया शिलान्यास
7000 करोड़ की लागत से सिंदरी में हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड (हर्ल) का खाद कारखाना
1103 करोड़ की लागत से देवघर के देवीपुर में एम्स
18668 करोड़ से पतरातू में सुपर थर्मल पावर प्लांट
441 करोड़ से देवघर एयरपोर्ट का विस्तारीकरण
रांची में पाइप लाइन से गैस आपूर्ति सेवा
सीसीएल प्रोजेक्ट्स से विस्थापित हुए पांच लोगों को नियुक्त पत्र प्रदान की
रांची एयरपोर्ट पर समीक्षा बैठक में राज्य के 19 पिछड़े जिलों के उपायुक्त शामिल हुए. 10 जिलों रांची, पलामू, साहेबगंज, गिरिडीह, गढ़वा, खूंटी, रामगढ़, प सिंहभूम, पू सिंहभूम और हजारीबाग के उपायुक्तों ने प्रेजेंटेशन के माध्यम से अपने-अपने जिलों में किये जा रहे विकास कार्यों की जानकारी दी.
प्रधानमंत्री की समीक्षा बैठक में मात्र 24 लोग ही थे. प्रधानमंत्री के अलावा राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू, मुख्यमंत्री रघुवर दास, मुख्य सचिव सुधीर त्रिपाठी, विकास आयुक्त अमित खरे और 19 जिलों के उपायुक्त बैठक में थे.
रांची में की समीक्षा बैठक
रांची एयरपोर्ट पर समीक्षा बैठक में राज्य के 19 पिछड़े जिलों के उपायुक्त शामिल हुए. 10 जिलों रांची, पलामू, साहेबगंज, गिरिडीह, गढ़वा, खूंटी, रामगढ़, प सिंहभूम, पू सिंहभूम और हजारीबाग के उपायुक्तों ने प्रेजेंटेशन के माध्यम से अपने-अपने जिलों में किये जा रहे विकास कार्यों की जानकारी दी.
प्रधानमंत्री की समीक्षा बैठक में मात्र 24 लोग ही थे. प्रधानमंत्री के अलावा राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू, मुख्यमंत्री रघुवर दास, मुख्य सचिव सुधीर त्रिपाठी, विकास आयुक्त अमित खरे और 19 जिलों के उपायुक्त बैठक में थे.
उपायुक्तों को दिया निर्देश
रूटीन के अलावा कुछ इनोवेटिव काम करें
नीति आयोग के निर्धारित मापदंड के आलोक में जिलों में स्वास्थ्य, पोषण, कौशल विकास, वित्तीय समावेशन, शिक्षा को प्रभावी ढंग से लागू करें.
पिछड़ेपन को दूर करने के लिए अच्छा काम हो रहा है. इसे सही तरीके से जनता तक पहुंचायें
केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को समन्वय से जमीन पर उतारें
24 आदमी थे बैठक में : समीक्षा बैठक में प्रधानमंत्री के अलावा राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू, राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास, मुख्य सचिव सुधीर त्रिपाठी, विकास आयुक्त अमित खरे समेत 19 जिलों के उपायुक्त शामिल थे.
8.30 बजे
दिल्ली रवाना हुए
प्रधानमंत्री धनबाद से शाम सवा छह बजे रांची पहुंचे. यहां से उन्हें 7.25 बजे दिल्ली के लिए रवाना होना था. पर बैठक करीब दो घंटे तक चली. प्रधानमंत्री रात साढ़े आठ बजे दिल्ली के लिए रवाना हुए.
विशेष आयोजन