बैंक मोड़ में सरेशाम एएसअाइ के घर लाखों की लूट
पुलिसकर्मी की पत्नी ने एक को दबोचा, दांत काट भागा अपराधी धनबाद : बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के शास्त्रीनगर में एएसआइ मृत्युंजय सिंह के घर का ताला तोड़ अपराधियों ने लाखों रुपये की संपत्ति लूट ली. घटना को अंजाम देकर घर से निकल रहे एक लुटेरे को जमादार की पत्नी मालती देवी ने दबोच लिया. […]
पुलिसकर्मी की पत्नी ने एक को दबोचा, दांत काट भागा अपराधी
धनबाद : बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के शास्त्रीनगर में एएसआइ मृत्युंजय सिंह के घर का ताला तोड़ अपराधियों ने लाखों रुपये की संपत्ति लूट ली. घटना को अंजाम देकर घर से निकल रहे एक लुटेरे को जमादार की पत्नी मालती देवी ने दबोच लिया. धक्का-मुक्की के बाद उन्हें दांत से काटकर अपराधी भाग खड़ा हुआ़ सूचना पाकर बैंक मोड़ थाना की पुलिस मौके पर पहुंची व छानबीन की. मृत्युंजय सिंह पहले बैंक मोड़ थाना में मुंशी थे. अभी वह विशेष शाखा में हैं और नक्सली इलाके में तैनात हैं. शास्त्री नगर में उनका निजी मकान है. वहां पत्नी व बच्चे रहते हैं. पत्नी घर में ताला बंद कर शुक्रवार की शाम को किट्टी खेलने गयी थी.
जब लौटी तो घर से दो युवक स्कूली बैग लटकाये निकल रहे थे. महिला ने पूछताछ की तो दोनों भागने लगे़ इस दौरान उन्होंने एक युवक को पकड़ लिया. इस पर दूसरा युवक धक्का-मुक्की करने लगा. इसके बाद भी महिला ने युवक को दबोचे रखा. इस पर दूसरा युवक भाग गया. इस दौरान पकड़े गये युवक ने महिला के हाथ में दांत से काट लिया और हाथ छुड़ा कर भाग गया.
महिला शोर मचाती हुई बाहर निकली और वहां खड़े बाइक सवार को भाग रहे लुटेरे को पकड़ने को कहा़ बाइक सवार भी अपराधी का ही साथी था वह उसे बाइक पर बैठाकर भाग निकला. लुटेरे घर से सोने के चार टॉप्स, दो चेन, पांच अगूंठी, एक मंगलसूत्र, कई कीमती घड़ी व तीन-चार हजार नकद ले गये हैं.