प्रेमिका ने की प्रेमी की शिकायत
धनबाद. अपने प्रेमी से तंग आकर एक प्रेमिका ने थाना में उसके खिलाफ शिकायत कर दी. पुलिस ने आरोपी पांडरपाला निवासी उपेंद्र को हिरासत में ले लिया. मनईटांड़ निवासी लड़की ने बताया कि दो वर्षों से उपेंद्र से उसका प्रेम संबंध चल रहा था. उपेंद्र उसके साथ कई बार मारपीट कर चुका है. तीन माह […]
धनबाद. अपने प्रेमी से तंग आकर एक प्रेमिका ने थाना में उसके खिलाफ शिकायत कर दी. पुलिस ने आरोपी पांडरपाला निवासी उपेंद्र को हिरासत में ले लिया. मनईटांड़ निवासी लड़की ने बताया कि दो वर्षों से उपेंद्र से उसका प्रेम संबंध चल रहा था. उपेंद्र उसके साथ कई बार मारपीट कर चुका है.
तीन माह पहले उसने फैसला किया कि वह उपेंद्र के साथ नहीं रहेगी, लेकिन उपेंद्र नहीं माना. लड़की के अनुसार वह लगातार उसे फोन करता था. साथ नहीं रहने पर जान से मारने की धमकी देता था. कई बार उसके घर के पास हंगामा कर चुका है. एक बार उपेंद्र ने उसके मंगेतर के सामने उसके
साथ गाली-गलौज की. मंगेतर को भी जान मारने की धमकी दी. बताया कि रविवार को वह दुकान में थी. उसी वक्त उपेंद्र दुकान में जा पहुंचा और उसके साथ गाली- गलौज करने लगा. लड़की ने फोन पर जब इसकी शिकायत
अपने भाई से की तो उसे भी जान से मारने की धमकी दी. उसके बाद लड़की ने मामले की शिकायत धनबाद थाना में की.