शाम से अंधेरा, देख न सके आइपीएल

धनबाद : रविवार की शाम को मौसम में बदलाव गर्मी से तड़पते लोगों को राहत पहुंचा गया. मगर बिजली संकट ने तड़पा दिया. आधे शहर के लोग आइपीएल का फाइनल न देख सके. ऊर्जा विभाग का कहना है कि जगह-जगह तकनीकी खराबी के कारण संकट उत्पन्न हुआ है. देर रात तक ठीक कर लिया जायेगा. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 28, 2018 7:48 AM
धनबाद : रविवार की शाम को मौसम में बदलाव गर्मी से तड़पते लोगों को राहत पहुंचा गया. मगर बिजली संकट ने तड़पा दिया. आधे शहर के लोग आइपीएल का फाइनल न देख सके. ऊर्जा विभाग का कहना है कि जगह-जगह तकनीकी खराबी के कारण संकट उत्पन्न हुआ है. देर रात तक ठीक कर लिया जायेगा.
आज सुबह से ही मौसम का तेवर तल्ख था. धूप तेज थी. दोपहर होते-होते पारा 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. लू के थपेड़ों से लोग परेशान थे. दोपहर बाद आसमान में बादल छाने लगे. इसके साथ ही उमस भी बढ़ती जा रही थी. लोग परेशान थे. शाम होते-होते तेज आंधी-पानी से मौसम सुहाना हो गया. लगभग आधा घंटा तक कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश हुई.
बाद में भी हल्की फुहारें पड़ती रही. रात में ठंडी हवाओं से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली. हालांकि मौसम विभाग के अनुसार अभी गर्मी से बहुत राहत की उम्मीद नहीं है. अगले तीन-चार दिनों तक यहां दिन का पारा 40 डिग्री पार ही रहने की संभावना है. हालांकि इस दौरान दोपहर बाद आंधी-बारिश भी हो सकती है. थंडरिंग की भी चेतावनी है.
आंधी-पानी के बाद आधे शहर में गुल रही बिजली
बिजली की लचर व्यवस्था शहर में कायम है. रविवार की शाम आंधी-पानी के आते ही आधे शहर की बिजली गुल हो गयी. हीरापुर के सहायक अभियंता श्याम पासवान के अनुसार पाथरडीह ग्रिड में इंसुलेटर पंक्चर होने की वजह से सरायढेला, झाड़ूडीह, जयप्रकाश नगर व आमाघाटा में बिजली चली गयी. उसके बाद देर तक बिजली नहीं आयी. वहीं डीवीसी के गोधर सर्किट टू 33 केवी मेन लाइन में खराबी आ जाने की वजह से बैंक मोड़, वासेपुर, नया बाजार, पुराना बाजार, मनईटांड़ आदि क्षेत्रों में देर रात तक बिजली नहीं आयी थी.
जून के दूसरे सप्ताह तक आयेगा मॉनसून
मौसम विभाग की मानें तो कोयलांचल में मॉनसून जून के दूसरे सप्ताह तक ब्रेक कर सकता है. मॉनसून अभी तय समय से ही चल रहा है. आज अंडमान में दस्तक दे चुका है. अगले दो दिनों में यह केरल के तटीय इलाके तक पहुंच सकता है. सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो जून के पहले सप्ताह से धनबाद में प्री-मॉनसून बारिश शुरू हो सकती है.
फाइनल को लेकर लोगों में था खासा उत्साह
बिजली नहीं होने के कारण प्रभावित इलाके के लोग आइपीएल फाइनल का मजा नहीं ले पाये. कुछ लोगों ने मोबाइल पर बीच-बीच में खेल देख कर संतोष करते रहे. लोगों का कहना है कि एक ओर मोदी सरकार घर-घर बिजली पहुंचाने की बात करती है, वहीं दूसरी ओर जहां कनेक्शन है वहां निर्बाध बिजली नहीं मिल पाती है. जरा सी तेज हवा नहीं चली कि बिजली छुईमुई की तरह चली जाती है.