11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ढुलू मामले में बचाव पक्ष की हुई बहस, मुआवजा को लेकर आवागमन बाधित करने का मामला

धनबाद : सड़क दुर्घटना में वकील महतो की मौत के बाद मुआवजा की मांग को लेकर सड़क जाम कर आवागमन बाधित करने के मामले की सुनवाई सोमवार को अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी शशिभूषण शर्मा की अदालत में हुई. अदालत में ढुलू महतो की ओर से बचाव पक्ष के अधिवक्ता एसएन मुखर्जी ने बहस की. अदालत ने […]

धनबाद : सड़क दुर्घटना में वकील महतो की मौत के बाद मुआवजा की मांग को लेकर सड़क जाम कर आवागमन बाधित करने के मामले की सुनवाई सोमवार को अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी शशिभूषण शर्मा की अदालत में हुई. अदालत में ढुलू महतो की ओर से बचाव पक्ष के अधिवक्ता एसएन मुखर्जी ने बहस की. अदालत ने सुनवाई की अगली तिथि मुकर्रर कर दी.
ज्ञात हो कि 6 जून 06 को साढ़े दस बजे दिन में बाघमारा हीरक रोड के पास डंपर जेएच 9 ए एफ 0795 के धक्के से वकील महतो की मौत दरोंदा मोड़ के पास हो गयी थी. तभी मुआवजा की मांग को लेकर विधायक ढुलू महतो घटनास्थल पर पहुंचे. तब तक बीडीओ दस हजार रुपये मुआवजा का भुगतान कर चुके थे.
महेंद्र सिंह की बहू ने दी गवाही : बगोदर विधायक महेंद्र सिंह हत्याकांड की सुनवाई सोमवार को सीबीआइ जज एके पांडेय की अदालत में हुई. सीबीआइ की ओर से विनोद सिंह की पत्नी प्रीति शिखा ने गवाही दी. उनका मुख्य परीक्षण पूर्व में हो चुका था. बचाव पक्ष ने प्रतिपरीक्षण नहीं किया. अदालत ने साक्ष्य के लिए अगली तिथि 12-6-18 मुकर्रर कर दी. ज्ञात हो कि 16 जनवरी 05 को एमसीसी के लोगों ने इस लोकप्रिय विधायक की गोली मार कर हत्या कर दी थी.
अवैध हथियार मामले में दो पुलिसकर्मियों ने दी गवाही
धनबाद. अवैध विदेशी हथियार जब्त मामले में सुनवाई सोमवार को अपर जिला व सत्र न्यायधीश एके पांडेय की अदालत में हुई. अदालत में प्रशांत सिंह व अशोक महतो हाजिर थे. अभियोजन ने दो साक्षी नीलकमल लकड़ा , एएसआइ व आरक्षी इरफान अहमद की गवाही करायी. श्री लकड़ा ने अदालत को बताया कि 9 एमएम की रिवाल्वर सात जिंदा गोली ब्लू रंग के बैग में जब्त किया.
जिसका जब्ती सूची बनायी गयी. वहीं इरफान ने कहा कि प्रशांत सिंह के घर पर गये थे. उन्हें जगाया. उस वक्त प्रशांत को गिरफ्तार नहीं किया गया. प्रशांत को अशोक महतो के यहां भी रेडिंग पार्टी नहीं लाया. सीजर लिस्ट अशोक महतो के घर में टेबुल पर बना था. अशोक की ओर से अधिवक्ता जया कुमार ने गवाही का प्रतिपरीक्षण किया.
सुशांतो मर्डर केस में रिटायर्ड एएसआइ ने दी गवाही
धनबाद. फाब्ला नेता सुशांतो सेनगुप्ता, उनके भाई संजय सेनगुप्ता व डीडी पाल की हत्या के मामले की सुनवाई सोमवार को सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश अरविंद कुमार पांडेय की अदालत में हुई . अदालत में साक्षी रिटायर्ड एएसआइ सुरेश सिंह ने अपनी गवाही दी. उन्होंने अदालत को बताया कि मैं अंबेसडर कार नंबर बीआर डब्ल्यू 6870, तीन डेड बॉडी और 14 खोखा जब्त किया. तीन शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. अदालत में हलधर महतो, प्रशांतो बनर्जी व ठाकुर मांझी हाजिर थे. जबकि अन्य आरोपी तब्बू उर्फ तबरेज गैरहाजिर था. उसकी ओर से उसके अधिवक्ता गोपालजी पांडेय ने दप्रसं की धारा 317 का आवेदन दायर किया. यह घटना 5 अक्तूबर 02 को घटी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें