रिकवरी एजेंट उपेंद्र को चचेरे भाई ने ही मरवायी थी गोली, तीन शूटर गिरफ्तार
धनबाद : बैंक मोड़ पुलिस ने मटकुरिया रेलवे कॉलोनी निवासी रिकवरी एजेंट उपेंद्र सिंह हमलाकांड में शामिल तीन शूटरों को गिरफ्तार कर लिया है. इनके नाम भीम सिंह (पिता विनय सिंह), अमित पासवान (पिता अर्जुन पासवान) व सूरज सिंह (पिता शंभु सिंह) बताये गये हैं. तीनों नया धौड़ा कुस्तौर, थाना केंदुआडीह के रहने वाले हैं. […]
धनबाद : बैंक मोड़ पुलिस ने मटकुरिया रेलवे कॉलोनी निवासी रिकवरी एजेंट उपेंद्र सिंह हमलाकांड में शामिल तीन शूटरों को गिरफ्तार कर लिया है. इनके नाम भीम सिंह (पिता विनय सिंह), अमित पासवान (पिता अर्जुन पासवान) व सूरज सिंह (पिता शंभु सिंह) बताये गये हैं. तीनों नया धौड़ा कुस्तौर, थाना केंदुआडीह के रहने वाले हैं. तीनों कल शाम पल्सर बाइक पर सवार होकर केंदुआडीह से धनबाद स्टेशन की ओर आ रहे थे.
पुलिस तलाशी में भीम के पास से एक पिस्टल, दो जिंदा गोली, अमित के पास से एक पिस्टल दो जिंदा गोली और सूरज सिंह के पास से दो जिंदा गोली मिली. राजेश चौहान के कहने पर उन लोगों ने उपेंद्र पर गोली चलायी थी. पिंटू ने अपने चचेरे भाई उपेंद्र की हत्या के लिए एक लाख रुपये की सुपारी दी थी. हलाकि पिंटू ने 50 हजार रुपये ही दिये थे. एसएसपी मनोज रतन चोथे ने सोमवार को पुलिस ऑफिस में संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी. मौके पर बैंक मोड़ थानेदार शमीम अहमद खान भी मौजूद थे.
बाइक से आ रहे थे, पुलिस ने पकड़ा : एसएसपी ने बताया कि सूचना मिली कि केंदुआडीह की ओर से ब्लू रंग की पल्सर बाइक (जेएच10बीबी-8481) से कुछ अपराधी बैंक मोड़ की ओर जा रहे हैं. बैंक मोड़ थानेदार के नेतृत्व में टीम बनाकर मटकुरिया चेक पोस्ट पर चेकिंग शुरू की गयी. बाइक सवार तीनों को रोका गया. तलाशी लेने पर तीनों के पास के हथियार व गोली मिले.
थाना में पूछताछ में तीनों ने उपेंद्र पर फायरिंग की बात स्वीकारी. अच्छी कमाई के कारण उपेंद्र के रिकवरी एजेंट के काम पर पिंटू की नजर है. पिंटू उपेंद्र को हटा काम पर कब्जा करना चाहता है. पिंटू व राजेश चौहान की दोस्ती है. राजेश ने उसे हथियार व शूटर उपलब्ध कराया. पिंटू खुद मौके पर बाइक स्टार्ट कर खड़ा था. पिंटू का भाई सिंटू उपेंद्र की रेकी कर रहा था. एसएसपी ने कहा कि उपेंद्र हमलाकांड का खुलासा पुलिस की बड़ी उपलब्धि है. पुलिस टीम में शामिल अफसरों को पुरस्कृत किया जायेगा.
उपेंद्र ने शूटरों को पहचाना
पुलिस ने उपेंद्र को थाना बुलाकर शूटरों की पहचान करायी है. उपेंद्र ने पुलिस को बताया है कि भीम व अमित फायरिंग कर रहा था. कुछ दूरी पर सूरज व पिंटू बाइक स्टार्ट कर खड़ा था.
राजेश और पिंटू की तलाश
पुलिस राजेश चौहान और पिंटू सिंह की तलाश कर रही है. गोधर निवासी राजेश चौहान गत जनवरी माह में वासेपुर में पुलिस जवान पर फायरिंग कर भागा था. पुलिस में राजेश के खिलाफ अन्य कई मामले भी दर्ज हैं. वह पहले भी जेल भी जेल जा चुका है. सूरज सिंह गैंग से भी उसका संबंध रहा है.
फ्लैश बैक
कार सवार उपेंद्र पर 22 मार्च की शाम अपराधियों ने बैंक मोड़ में अंधाधुंध फायरिंग की थी. उपेंद्र को सात गोलियां लगी थीं. ऑपरेशन कर पांच गोली निकाल दी गयी है. उपेंद्र के सीने व बांयें हाथ में एक-एक गोली अभी फंसी हुई है. उपेंद्र मिशन हॉस्पिटल दुगार्पुर व एम्स दिल्ली से इलाज करा पांच मई को घर लौटा है. डॉक्टरों ने उसे आराम की सलाह दी है.