सरकार के खिलाफ प्रदर्शन, बेमियादी बंदी की चेतावनी

धनबाद : नौ बैंक यूनियनों के पदाधिकारियों ने स्टेट बैंक, बैंकमोड़ शाखा के समक्ष सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. वक्ताओं ने कहा कि सभी राष्ट्रीयकृत बैंक एवं निजी क्षेत्र के कर्नाटक बैंक व फेडरल बैंक की सभी शाखाएं पूरी तरह बंद रही. यह हड़ताल भारतीय बैंक संघ द्वारा वेतन पुनरीक्षण में मात्र 2 प्रतिशत बढ़ोतरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 1, 2018 7:38 AM
धनबाद : नौ बैंक यूनियनों के पदाधिकारियों ने स्टेट बैंक, बैंकमोड़ शाखा के समक्ष सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. वक्ताओं ने कहा कि सभी राष्ट्रीयकृत बैंक एवं निजी क्षेत्र के कर्नाटक बैंक व फेडरल बैंक की सभी शाखाएं पूरी तरह बंद रही. यह हड़ताल भारतीय बैंक संघ द्वारा वेतन पुनरीक्षण में मात्र 2 प्रतिशत बढ़ोतरी के विरोध में, खराब ऋणों की वसूली के लिए कारगर कानून बनाने तथा आम ग्राहकों से सर्विस चार्ज में कमी करने के लिए की गयी है.
मांगों पर विचार नहीं हुआ तो आगे अनिश्चितकालीन हड़ताल होगी. अध्यक्षता ईश्वर प्रसाद, संचालन प्रभात चौधरी व धन्यवाद ज्ञापन शक्ति दास ने किया. सभा को दिवाकर झा, आलोक रंजन सिन्हा, वीपी सिंह, रवि, संजय विश्वास, एनके महाराज, तारक बनर्जी, सुनील कुमार, सुशील ओझा आदि ने संबोधित किया.
बैंकों की छवि खराब करने की कोशिश : यूनियन
यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स के जिला संयोजक प्रभात चौधरी ने कहा कि पिछले पांच सालों में सभी बैंकों के परिचालन लाभ से अधिक खराब ऋणों के लिए प्रावधान किया गया. बैंकों की छवि को हानि वाले संस्थानों में करने की कोशिश की जा रही है. अगर सम्मानजनक वेतन पुनरीक्षण नहीं होता है तो हम अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने को बाध्य होंगे.
50 फीसदी एटीएम का शटर गिरा : दो दिनों तक बैंकिंग उद्योग ठप रहने के कारण लगभग पचास फीसदी एटीएम का शटर गिरा रहा. प्रभात चौधरी ने बताया कि हड़ताल के एक दिन पूर्व एटीएम में नोट फीड किया गया था. ईद बाजार व माह के अंतिम दिन होने के कारण एटीएम में जबरदस्त हिट हुआ. लिहाजा 342 एटीएम में लगभग 170 एटीएम के शटर बंद हो गये.

Next Article

Exit mobile version