मैनडेज कर्मियों ने डीसी से लगायी गुहार
बरवाअड्डा : बरवाअड्डा विद्युत आपूर्ति प्रमंडल क्षेत्र में आउटसोर्सिंग कंपनी मेसर्स एखलाक खान के अधीन कार्यरत मैनडेजकर्मियों ने डीसी से न्याय की गुहार लगायी है. कहा कि उक्त कंपनी विगत पांच माह से उन्हें वेतन नहीं दे रही है. कंपनी के अधिकारी वर्क ऑर्डर के रिन्युअल के लिए हर कर्मी से 10 हजार रुपये घूस […]
बरवाअड्डा : बरवाअड्डा विद्युत आपूर्ति प्रमंडल क्षेत्र में आउटसोर्सिंग कंपनी मेसर्स एखलाक खान के अधीन कार्यरत मैनडेजकर्मियों ने डीसी से न्याय की गुहार लगायी है. कहा कि उक्त कंपनी विगत पांच माह से उन्हें वेतन नहीं दे रही है. कंपनी के अधिकारी वर्क ऑर्डर के रिन्युअल के लिए हर कर्मी से 10 हजार रुपये घूस मांग रहे हैं. आवेदन में रोशन शर्मा, चुरामन महतो, इमामुद्दीन अंसारी, पंकज कुमार, संतोष मंडल आदि के हस्ताक्षर हैं. वहीं एखलाक खान ने कहा कि मैनडेज कर्मियों की एपसेंटी विवरणी बिजली विभाग समय पर उपलब्ध नहीं कराता है. ऐसे में समय पर भुगतान नहीं हो पाता है. एपसेंटी मिल गयी है. एक सप्ताह में दो माह का भुगतान सभी मैनडेज कर्मियों को कर दिया जायेगा. आज ही जीएम ने सभी मैनडेज कर्मियों की सूची मांगी है. जल्द ही सभी का एक्सटेंशन एक वर्ष के लिए हो जायेगा.