धनबाद : सरायढेला लोहार कुल्ही आनंद नगर निवासी राम अवधेश विश्वकर्मा (वेल्डिंग मिस्त्री) ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. पत्नी मीना देवी का कहना है कि शुक्रवार की रात वह बच्चों के साथ दूसरे कमरे में सोयी थी. पति भी सोने चला गया. सुबह झाड़ू-पोंछा के लिए जगी तो कमरा अंदर से बंद था. आवाज देने पर नहीं खुला तो पड़ोस के लोगों को बुलायी.
दरवाजा तोड़ा गया तो पति साड़ी के फंदे से झूलते मिले. घटना की सूचना पकर सरायढेला पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया. राम अवधेश के पिता रघुनाथ विश्वकर्मा को आंख से दिखाई नहीं देता है. अवधेश ही घर के मात्र कमाऊ था. आत्महत्या का कारण गृह कलह बताया जा रहा है. पत्नी के बयान पर थाना में यूडी केस दर्ज किया गया है.
एक दारोगा और 12 जमादारों का स्थानांतरण
धनबाद. एसएसपी मनोज रतन चोथे ने जिला बल के एक दारोगा और 12 जमादारों का तबादला कर दिया है. पुलिस लाइन में पदस्थापना की प्रतीक्षा कर रहे पुलिस अफसरों को थाना व ओपी भेजा गया है. पुलिस लाइन से एसआइ जामा खड़िया को केंदुआडीह थाना भेजा गया है. श्री खड़िया केंदुआडीह थाना से लाइन क्लोज हुए थे.
जमादार कमलेश सिंह को राजगंज थाना से गौशाला ओपी, सत्येंद्र सिंह को बरोरा थाना से पुलिस केंद्र, सुनील कुमार सिंह को मनियाडीह थाना से धनबाद थाना, लक्ष्मी नारायण महतो को झरिया थाना से धनबाद थाना, पुलिस केंद्र से सच्चिदानंद तिवारी व उपेंद्र कुमार को धनबाद थाना भेजा गया है. पुलिस केंद्र से छेदी खान को महुदा थाना, हरिदयाल सिंह को गौशाला ओपी, बलराम साहू को पूर्वी टुंडी थाना भेजा गया है. धनबाद थाना से जमादार रामलखन यादव को बरोरा थाना, सुमन मिंज व दशरथ यादव को बरोरा थाना भेजा गया है.
पुलिसकर्मी बता किया युवती का यौन शोषण
धनबाद. उग्रवाद प्रभावित टुंडी के मनियाडीह थाना क्षेत्र की एक 19 साल की युवती का तीन साल तक यौन शोषण किया गया. आरोपी युवक बबलू मुर्मू टुंडी बाघमारा का रहने वाला है. उसने खुद को पुलिसकर्मी बताया था. कहता था कि वह युवती से शादी करेगा. लेकिन अब मुकर रहा है. युवती ने शनिवार को महिला थाना में शिकायत की है. युवती का आरोप है कि बबलू शादी से मुकर गया और उल्टे धमकी दे रहा है. महिला थाना की पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.