शहर में बच्चे चुरा रहे हैं बाइक, सात पकड़े गये

धनबाद : सरायढेला पुलिस ने बाइक चोरी के आरोप में सात बच्चों को पकड़ा है. चार चोरी की बाइक भी बरामद की है. सभी बच्चे पांचवीं-छठी के छात्र हैं. वे जगजीवन नगर व नूतनडीह के रहने वाले हैं. उनके कारनामे सुन पुलिस दांतों तले अंगुली दबा रही है. हालांकि पुलिस को लगता है कि कोई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 6, 2018 5:54 AM
धनबाद : सरायढेला पुलिस ने बाइक चोरी के आरोप में सात बच्चों को पकड़ा है. चार चोरी की बाइक भी बरामद की है. सभी बच्चे पांचवीं-छठी के छात्र हैं. वे जगजीवन नगर व नूतनडीह के रहने वाले हैं. उनके कारनामे सुन पुलिस दांतों तले अंगुली दबा रही है. हालांकि पुलिस को लगता है कि कोई शातिर अपराधी इन बच्चों को इस्तेमाल कर रहा है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है. पुलिस ने कई स्थानों पर छापामारी की है.
बरामद बाइक में दो सेंट्रल हॉस्पिटल, एक कल्याण भवन व एक थाना मोड़ से चोरी गयी थी. पकड़े गये नाबालिग एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं. मास्टर चाबी से बाइक का ताला खोल ले जाकर छुपाया जाता था. डॉक्टर्स कॉलोनी के एक खाली पड़े घर, पार्क के पास एक गैरेज में बाइक को छुपाया जाता था. पुलिस ने चारों बाइक वहीं से बरामद की है. पकड़े गये किसी नाबालिग को बाइक चलाने नहीं आता है. बाइक का लॉक खोलकर वे ढकेल कर ठिकाने पर लगा देते थे. दो बच्चों के पिता बीसीसीएल में कार्यरत हैं. उनके परिजन थाना में जुटे हुए हैं.
सर वह लॉक चाबी से खोल देता है : पकड़े गये बच्चों के कारनामे सुन पुलिस के होश उड़ गये हैं. अभी तक इन लोगों ने चार बाइक के बारे में ही पुलिस को जानकारी दी है. एक बच्चे ने कहा सर इसके साथ रहते हैं, फंस गये. यह बाइक का लॉक चाबी से खोल देता है. बाइक खोलने के समय साथ ले जाता था. कहता था कि अकेले डर लगता है. सभी एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
मोटरसाइकिल चोरी में एक गया जेल
केंदुआ : केंदुआडीह पुलिस ने चोरी की बाइक बरामद कर धनसार थाना क्षेत्र के बरमसिया जुड़वा तालाब निवासी गोलू जायसवाल (22) को मंगलवार को जेल भेज दिया. बाइक चोरी के आरोप में गोलू धनबाद से पकड़ा गया. लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व हुई बाइक चोरी की घटना को लेकर गोधर गंसाडीह 25 नंबर निवासी मुन्नी देवी ने बीते सोमवार को गोलू को आरोपी बनाते हुए केंदुआडीह थाना में मामला दर्ज कराया था. मुन्नी देवी ने बताया कि घर के बाहर खड़ी काला रंग की हीरो पैशन प्लस मोटरसाइकिल घर के बाहर से 20 अक्तूबर 16 को चोरी हो गयी थी. बाद में पता चला कि चोरी में पड़ोसी गोलू का हाथ है. पूछताछ करने पर गोलू टालमटोल करता रहा और मोटरसाइकिल का पैसा देने की बात कहता था. अज्ञानतावश उन्होंने चोरी की शिकायत थाना में नहीं की थी. शिकायत के बाद केंदुआडीह पुलिस ने गोलू को धर दबोचा.
जेल रोड के पास खड़ी बाइक चोरी
धनबाद. धनबाद जेल रोड पर खड़ी बाइक (जेएच10एके-792) मंगलवार को चोरी चली गयी. तिलाटांड़ निवासी गोपाल रवानी ने धनबाद थाना में शिकायत की है. गोपाल अपने भाई रामजीत रवानी की बाइक लेकर कोर्ट आया था.

Next Article

Exit mobile version