भूख से मौत के लिए रघुवर सरकार जिम्मेदार : कांग्रेस
धनबाद : झारखंड कांग्रेस के प्रवक्ता राजेश ठाकुर ने कहा है कि सितंबर 2017 से पांच जून 2018 तक झारखंड में 11 लोगों की मौत भूख से हुई है. दो दिनों में गिरिडीह में सावित्री देवी व चतरा में मीना मुसहर की मौत भूख से हुई है. मुख्यमंत्री को भूख से हो रही है मौत […]
धनबाद : झारखंड कांग्रेस के प्रवक्ता राजेश ठाकुर ने कहा है कि सितंबर 2017 से पांच जून 2018 तक झारखंड में 11 लोगों की मौत भूख से हुई है. दो दिनों में गिरिडीह में सावित्री देवी व चतरा में मीना मुसहर की मौत भूख से हुई है. मुख्यमंत्री को भूख से हो रही है मौत के लिए खाद्य व आपूर्ति मंत्री सरयू राय से इस्तीफा ले लेना चाहिए. अगर मुख्यमंत्री सरयू राय से इस्तीफा नहीं ले पाते हैं तो खुद ही त्यागपत्र दे दें.
राजेश मंगलवार को धनबाद कांग्रेस ऑफिस में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. मौके पूर्व मंत्री मो. मन्नान मल्लिक ने कहा कि उन अधिकारियों के खिलाफ एफआइआर दर्ज होनी चाहिए, जिनकी लापरवाही से लोगों की भूख से मौत हो रही है. सार्वजनिक वितरण प्रणाली सहित सभी कल्याणकारी कार्यक्रमों से आधार को तत्काल प्रभाव से डिलिंक किया जाये. कांग्रेस जिला अध्यक्ष ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि सरकार हर मोर्चे पर विफल है. जो सरकार गरीबों को खाना नहीं दे सकती है वैसी सरकार को सत्ता में रहने का नैतिक अधिकार नहीं है. मौके पर मनोज सिंह, राम प्रवेश शर्मा, नन्हे सिंह आदि कांग्रेसी मौजूद थे.