भाजपा नेत्री का हंगामा पुलिस ने भेजा जेल
धनबाद : भाजपा नेत्री सोनी सिंह ने बुधवार को डीएसपी (लॉ एंड आर्डर) मुकेश कुमार के ऑफिस व धनबाद थाना में हंगामा किया. उनका कहना था कि साजिश के तहत उसके खिलाफ झूठी प्राथमिकी दर्ज की गयी है. उसने पुलिस अफसरों के खिलाफ गंभीर आरोप भी लगाये. महिला पुलिस को बुलाकर सोनी सिंह को अरेस्ट […]
धनबाद : भाजपा नेत्री सोनी सिंह ने बुधवार को डीएसपी (लॉ एंड आर्डर) मुकेश कुमार के ऑफिस व धनबाद थाना में हंगामा किया. उनका कहना था कि साजिश के तहत उसके खिलाफ झूठी प्राथमिकी दर्ज की गयी है. उसने पुलिस अफसरों के खिलाफ गंभीर आरोप भी लगाये. महिला पुलिस को बुलाकर सोनी सिंह को अरेस्ट कराया गया. सोनी को मारपीट व छिनतई के मामले में पुलिस ने जेल भेज दिया है.
भाजपा नेत्री रूमकी गुप्ता ने पिछले हफ्ते सोनी सिंह समेत अन्य के खिलाफ घर में घुसकर मारपीट करने व बेटी की सोने की चेन छीन लेने की शिकायत धनबाद थाना में की थी. आरोप है कि सोनी सिंह ने भी रुमकी के खिलाफ शिकायत की थी. लेकिन पुलिस ने आरोप को गलत पाते हुए केस दर्ज नहीं किया. सोनी दो दिन पहले भी अपने खिलाफ केस दर्ज किये जाने को लेकर धनबाद थानेदार से भिड़ गयी थी. थानेदारी छिनवाने की धमकी दी थी. सोनी का आरोप था कि उसके खिलाफ गलत केस दर्ज किया गया है. मारपीट व छिनतई की बात बेबुनियाद है. सोनी अपनी शिकायत लेकर आज डीएसपी ऑफिस व थाना जाकर विरोध जताने लगी. हंगामा कर पुलिस के खिलाफ गंभीर आरोप लगाने लगी. डीएसपी ने महिला थानेदार व पुलिकसर्मी को बुला उसे थाना भिजवाया व केस के मामले में कार्रवाई का निर्देश दिया.