जमीन विवाद को लेकर बरवाअड्डा में दो पक्षों में खूनी संघर्ष, 13 लोग घायल

बरवाअड्डा : थाना क्षेत्र अंर्तगत खरमो गांव में बुधवार की दोपहर भू-विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में कम से कम 13 लोग घायल हो गये. घायलों में चार की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है. घायलों को पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है. इस संबंध में खरमो गांव निवासी मनजुड़ा मरांडी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 7, 2018 7:58 AM
बरवाअड्डा : थाना क्षेत्र अंर्तगत खरमो गांव में बुधवार की दोपहर भू-विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में कम से कम 13 लोग घायल हो गये. घायलों में चार की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है. घायलों को पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है.
इस संबंध में खरमो गांव निवासी मनजुड़ा मरांडी ने थाना में आवेदन देकर गोरगा गांव के टुहीस महतो, झंगेश्वर महतो, हरिशंकर महतो, केदार महतो, गोलकर महतो, अमर कुमार महतो, मनीराम महतो, पांचु महतो, दुर्गा महतो, कोकिल महतो, सीताराम महतो, प्रदीप कुमार महतो, संजय कुमार महतो, कार्तिक महतो, हुबलाल महतो, मनोहर महतो, राजकुमार महतो, भुवनेश्वर महतो पर एकमत होकर जाति सूचक शब्द का इस्तेमाल करते हुए सड़क निर्माण कार्य कर रहे मजदूरों एवं ग्रामीणों पर हरवे हथियार से हमला कर घायल कर देने का आरोप लगाया है.
आवेदन में मनजुड़ा ने कहा है कि इनलोगों ने आदिवासियों के घर में घुस कर मारपीट और महिलाओं से छेड़खानी की. इस दौरान हमलावरों ने कई महिलाओं की चेन भी छीन ली. जाते-जाते हमलावरों ने मिक्स्चर मशीन को तोड़ दिया और 20 बोरा सीमेंट, कड़ाई, बेलचा आदि सामान लूट ले गये. वहीं गोरगा गांव निवासी सीताराम महतो ने थाना में आवेदन देकर कहा है कि मनजुड़ा मरांडी उसकी रैयती जमीन में सड़क निर्माण कर रहा था. इस दौरान मेरे परिवार के लोग मना करने गये तो मनजुड़ा मरांडी, बीरालाल मरांडी, बिनीलाल मरांडी, हीरालाल मरांडी, बिनोद मरांडी, अमित मरांडी, पप्पू मांझी, कालीचरण मांझी, राजकुमार सोरेन, राजेश मांझी, धनेश्वर किस्कू, दिलीप किस्कू, प्रेम मांझी, बिनोद तुरी, सहदेव तुरी, दुलाल तुरी, बिशु तुरी, अरुण तुरी, सुरेश मनोज मरांडी, विजय मरांडी, महेंद्र मांझी, शनिचर मरांडी, अधनु मांझी, संंजय मांझी (सिमलाटांड़) ने हरवे-हथियार से लैस होकर उसके परिजनों के साथ मारपीट की. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
ग्राम सभा से पास है योजना : मुखिया
मुखिया सुमित्रा देवी ने कहा कि ग्राम सभा में खरमो गांव में मुख्य पथ से आंगनबाड़ी केंद्र तक पथ निर्माण का कार्य ग्राम सभा में पारित है. पूर्व से वहां ग्रेड वन व ग्रेड टू सड़क बनी हुई थी. उसी के उपर पीसीसी सड़क का निर्माण कराया जा रहा था. सड़क बननी चाहिए. उक्त सड़क खरमो गांव के ग्रामीणों का एकमात्र रास्ता है.

Next Article

Exit mobile version