बंगाल की खाड़ी के लो प्रेशर का असर, प्री-मॉनसून ने पकड़ी गति, 15 तक आ जायेगा मॉनसून

धनबाद : बंगाल की खाड़ी में बने लो प्रेशर का असर कोयलांचल में दिखा. झमाझम बारिश हुई. मौसम विभाग के अनुसार लो प्रेशर के कारण अभी दो दिनों तक बारिश होते रहने की संभावना है, हालांकि, रविवार को दिन में मौसम साफ रहने की संभावना है. झमाझम बारिश से कोयलांचल में जहां ऊमस से राहत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 9, 2018 6:57 AM
धनबाद : बंगाल की खाड़ी में बने लो प्रेशर का असर कोयलांचल में दिखा. झमाझम बारिश हुई. मौसम विभाग के अनुसार लो प्रेशर के कारण अभी दो दिनों तक बारिश होते रहने की संभावना है, हालांकि, रविवार को दिन में मौसम साफ रहने की संभावना है. झमाझम बारिश से कोयलांचल में जहां ऊमस से राहत मिली, वहीं शहर की कई जगहों में पानी भर गया. इससे परेशानी हुई.
शुक्रवार को सुबह से ही यहां पर मौसम का मिजाज बदला हुआ था. गुरुवार आधी रात के बाद बारिश के बाद सुबह में मौसम साफ तो था. लेकिन, धूप में नरमी थी. दिन चढ़ने से पहले ही घने काले बादल छा गये. इसके बाद झमाझम बारिश हुई. लगभग पूरे दिन बारिश होती रही. मौसम विभाग के अनुसार आज दिन में लगभग 15 एमएम बारिश रिकाॅर्ड की गयी. प्री-मॉनसून बादल पूरी तरह सक्रिय हो गया है.
जहां-तहां जल जमाव से लोग परेशान
ऊमस भरी गर्मी से परेशान लोगों को आज झमाझम बारिश से काफी राहत मिली. लेकिन, गया पुल के नीचे, डीआरएम कार्यालय के समीप, पुलिस लाइन के पास मुख्य सड़क पर जल जमाव होने से राहगीरों को काफी परेशानी हुई. कई निचले इलाकों में भी जल जमाव से लोग परेशान रहे.

Next Article

Exit mobile version